best love shayari in hindi - THE NEWS READER 365

best love shayari in hindi

The News Reader 365


1.खुद से गुफ्तगू अक्सर शायर ही करते हैं।"
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है।


2.संभाले नहीं संभलता है दिल,
मोहब्बत की तपिश से न जला,
इश्क तलबगार है तेरा चला आ,
अब ज़माने का बहाना न बना

3.#मेरी_मोहब्बत मेरे दिल से 🥀कागज पर लिखी दिल की🥀 बात जुबां पर आ न पाई 
🥀मेरी थी मोहब्बत मेरी हो ना पाई 🥀कसूर ना मेरा है ना वक्त का 🥀
नसीब में ही नहीं लिखी थी तू जो मेरी हो ना पाई 

4. दिल मे हमने तुम्हारे प्यार की
दास्तान लिखी हे।
ना थोडी ना तमाम लिखी हे
कभी हमारे लिऐ भी दुआ 
कर लिया करो।
सनम ने तो हर ऐक सांस
तुम्हारे नाम लिखी हे।



5.रुके से हम रुके से तुम और ज़माना बढ़ गया,
ये तेरा दिल मेरे दिल में जाने कब उतर गया ।
अभी तो प्यार की शुरुआत हो रही है सनम,
अभी से ही दिल मेरा तेरा ठिकाना बन गया ।
तुम मिले तो यूं लगा मिल गया मेरा खुदा,




6.🌹अल्फाजों में क्या बयां करें ....

🌹 अपनी मोहब्बत के अफसाने ....

🌹 हम में तो तुम ही हो .....

 🌹तुम्हारे दिल की खुदा जाने ......!!!!

7. कभी कभी ऐसा होता है अल्फाज बहुत होते है ओर डायरी कम पड़ जाति है 
समय का दौर है जनाब डायरी बहुत होती है ओर अल्फाज कम पड़ जाते है



8. मेरे दिल की मजबूरी को कोई इल्जाम न दे,
मुझे याद रख बेशक मेरा नाम न ले,
तेरा वहम है कि मैंने भुला दिया तुझे,
मेरी एक भी साँस ऐसी नहीं जो तेरा नाम न ले

9.इंतजार रहता है हर शाम तेरा,

यादें कटती है ले ले कर नाम तेरा, 

मुद्दत से बैठे है ये आस पाले, 

कि,,
 कभी तो आएगा कोई पैगाम तेरा...।।



10. इश्क का नगमा जुनूँ के साज़ पर गाते हैं हम
अपने ग़म की आँच से पत्थर को पिघलाते हैं हम।"

"मन इक नन्हा सा बालक है हुमक हुमक रह जाए है
दूर से मुख का चाँद दिखा कर कौन उसे ललचाए है।


11.कुछ खास नही बस इतनी सी है मोहब्बत मेरी
 हर रात का आखरी ख़्याल और हर सुबह की पहली सोच हो तुम मेरी।

12. ताउम्र साथ निभाने की वो कसमे दो पल में टूट जाती है,
 मोहब्बत से बने इन रिश्तों में आखिर कमी कहाँ रह जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें