बायो स्टूडेंट्स के लिए 5 करिअर ऑप्शन The News Reader 365 - THE NEWS READER 365

बायो स्टूडेंट्स के लिए 5 करिअर ऑप्शन The News Reader 365

The News Reader 365






आपका इस पोस्ट में स्वागत (welcome to this post) इस पोस्ट के माध्यम से हम आज हम बायो स्टूडेंट्स के लिए 5 करिअर ऑप्शन के बारे मे बात करेगे । बहुत से स्टूडेंट 10 वीं कक्षा मे पास होने के बाद सब्जेक्ट चुनने के लिए सोच मे पड़ जाते है है की कौनसा सब्जेक्ट ले आज हम आपको साइंस के स्टूडेंट के लिए 5 बेस्ट करियर के बारे मे बात करेगे जिनके बारे में जानने के बाद आपको कक्षा दसवीं के बाद क्या करिअर ऑप्शन के लिए चिंता करने की जरूरत नहीं होगी ।विभिन्न विषयों जैसे बायोलॉजी इत्यादि में क्या करिअर ऑप्शंस उपलब्ध है इस बारे मे हम बात करेगे ।


तो चलिये शुरू करते है -


बायोलॉजी के बहुत बड़ा विषय है । बायोलॉजी का मतलब होता है जीवन का अध्ययन, जिसमे मानव  जीवन से लेकर पशु, पक्षी, पेड़-पौधों आदि समस्त जीवन का अध्यन किया जाता है । 
बायोलॉजी  में कई अच्छे करिअर ऑप्शंस हैं।  समय के साथ ही, नए ऑप्शंस आते रहेगे ।






बायोलॉजी विषय को दो भागों में बांटा गया है 

  1. जूलॉजी (जंतुविज्ञान), 

 2. बॉटनी (वनस्पतिविज्ञान) 

बायो स्टूडेंट्स के लिए 5 बड़े ऑप्शंस




1) स्वास्थ्य सेवा और दवाएं (medicine and healthcare)


           

 डॉक्टर का पेशा बहुत ही अच्छा होता है समाज मे लोग डॉक्टर को भगवान मानते है  डॉक्टर बनने के लिए  कक्षा दसवीं में बायोलॉजी लेना पड़ता है  सब्जेक्ट लेने के बाद  लगभग हर स्टूडेंट का सपना और पहली प्राथमिकता मेडिकल सेक्टर  में करिअर बनाने की होती है। डॉक्टर का क्षेत्र बहुत बड़ा है अपने अपने घर, पड़ोस, गांव में डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर डॉक्टर के  नाम के साथ लिखा होता है कि वह किस रोग का डॉक्टर है  जिसमे बहुत सारे अलग-अलग तरह के डॉक्टर होते है जैसे- 

 कार्डियोलॉजिस्ट (ह्रदय रोग विशेषज्ञ), 

न्यूरोलॉजिस्ट (मस्तिष्क विशेषज्ञ),

 पेडियोलॉजिस्ट (शिशुरोग विशेषज्ञ), 

गायनेकोलॉजिस्ट (महिला रोग विशेषज्ञ),
 
वेटरनरी डॉक्टर (पशु रोग चिकित्स्क)

 डेंटिस्ट, 

डेटल हाइजीन एक्सपर्ट,

 नर्स, 

एक्स-रे टेक्नीशियन 

आदि डॉक्टर बनने के लिए आपको एमबीबीएस( MBBS ) की डिग्री आवश्यक है और नर्स बनने के लिए आपको नर्सिंग में बीएससी ( nursing 🤱 in B.SC. )करना होगा।  एमबीबीएस के बाद अपनी रुचि के आधार पर विशेषज्ञ बनने के लिए स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की जा सकती है। आप आधुनिक समय फैली बीमारियो  के क्षेत्र में उन बीमारियो के उपचार के खोजने के लिए  एक वैज्ञानिक (scientist) के रूप में काम  करते हुए एड्स, कैंसर, हृदय रोग और कई बीमारिया जिनके बारे में कम जनकारिया है  जैसे रोगों के उपचार के लिए रिसर्च भी कर सकते हैं।







2)फार्मेसी ( 
pharmacy )





 
फार्मेसी ( pharmacy ) का  मतलब होता है  जहा पर दवाइयों का निर्माण होता है नई दवाइयों का आविष्कार करना  फार्मेसी ( pharmacy ) का  काम  है ।‘फार्मासिस्ट’ वह होता है जो फार्मेसी चलाता है या उसमें काम करने वाला भी हो सकता  है।  वह  डॉक्टर के द्धोरा दिये गए  पर्चे के आधार पर दवाएं प्रदान करने से लेकर, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव और दवाइयों का निर्माण करने वाली  कंपनियों में सीनियर केमिस्ट के पद तक कार्य कर सकता है। फार्मासिस्ट बनने के लिए आपके पास बी.फार्मा की डिग्री होनी चाहिए।बड़ी फार्मा कंपनियां  पर इन प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है।

 









3)  

फिजियोथेरेपी (physiotherapy



          






 फिजियोथेरेपी (physiotherapy) क्षेत्र से  यह अच्छा  करियर ऑप्शन है।फिजियोथेरेपी एक चिकित्सा उपचार है जो चोट की रोकने  पुनर्वास, समग्र फिटनेस और स्थायी चिकित्सा का एक एक मिला जुला रूप  है। इसका लक्ष्य ट्रेनिंग तकनीकों और उपचारों द्वारा रोगियों की गतिशीलता को ठीक  करना होता है। 12वीं के बाद फिजियोथेरेपी कोर्स में बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी (बीपीटी), बैचलर ऑफ ऑक्यूपेशनल थेरेपी (बीओटी) और डिप्लोमा इन फिजियोथेरेपी शामिल हैं।  फिजियोथेरेपी का उपयोग खेल के क्षेत्र  में क्षमता  बढ़ाने और चोटों से उबरने के लिए भी किया जाता है। 





4) एग्रीकल्चर







एग्रीकल्चर  बायोलॉजी विषय लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए  एक बड़ी करिअर फील्ड है।   आप B.Sc. एग्रीकल्चर या बॉटनी कर सकते हैं और फिर पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम्स। इसमे government के साथ   निजी क्षेत्र में भी कई अवसर उपलब्ध हैं।  खाने पीने के प्रॉडक्ट बनाने वाली  बड़ी खाद्य कंपनियों में  ऐसे प्रोफेशनल्स की आवश्यकता होती है। FSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण) और ISI (भारतीय मानक संस्थान) खाद्य वैज्ञानिकों को नियुक्त करते हैं। 






5) बायोटेक्नोलॉजिस्ट 








 एक बायोटेक्नोलॉजिस्ट दवाओं में रिसर्च  के  काम  से लेकर 'लेदर' जैसे पशु उत्पादों को विकसित करने में अपने ज्ञान का उपयोग करता है। इस क्षेत्र में करियर के बनाने के  लिए बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त करनी होगी। इस तरह के लोगो की  काम के लिए सरकारी एजेंसियों, फार्मा और खाद्य कंपनियों को जरूरत होती है।  












Keywords

best career options after 12th for biology students
best career options for bio students after 12th
best career options after 12th science biology
which is best career options after 12th science
best courses after 12th biology students
best field for biology students after 12th
which job is best for biology students
best career options for biology students after 12th
bio student career options after 12th
courses after 12th for bio students
career options after 12th science with biology
which is best career options after 12th science pcb
best career options after 12th science pcm
best career options after 12th science except engineering and medical
best career options after 12th science in abroad
best career options after 12th science without neet
best career options after 12th science pcmb
best career options after 12th science without maths
best career options after 12th science non medical
best courses for 12th biology students
best courses after 12th bio maths students
best course for biology students after 12th without neet
which course is best after 12th biology
which course is best after 12 biology
best field for biology students
best option for biology students after 12th
fields for biology students after 12th
which job is best for bio maths students
what are the jobs for biology students
good jobs for biology students
what is the best job for a biology major
is biology a good career choice





एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें