Funny Jokes in Hindi क्या हुआ जब गरीबी से तंग आकर एक शायर डाकू बन गए - THE NEWS READER 365

Funny Jokes in Hindi क्या हुआ जब गरीबी से तंग आकर एक शायर डाकू बन गए

The News Reader 365



फनी जोक 




Funny Jokes in Hindi:  जीवन में जल,वायु, भोजन जिस प्रकार जरूरी है उसी प्रकार  हसना सेहत के लिए फ़्यदेमंद होता है  हंसाने के कई फायदे हैं, चेहरे पर रौनक आती है, मन खुश रहता है, कई बीमारियों से छुटकारा मिल जाता है.  हंसना इंसान के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि काम करना, हम  आपको हंसाने के लिए कुछ ऐसे जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप जरूर मुस्कुरा उठेंगे... 







1) टीचर- 'संगठन में ही शक्ति है' का एक अच्छा सा उदाहरण दो?
    छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं टूटता. 
मास्टर जी बेहोश.




2) अब वो दिन आने वाला है  जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी







बीवी- ना जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
पति- पत्थर पड़ गये थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
बीवी- मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पे Handsome Look का comment किया था ।
पति- अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता...
बीवी- मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता ।









3) एक लड़का जब जूस वाले के पास गया ...




लड़का  : जल्दी से एक गिलास जूस दो, लड़ाई होने वाली है।

एक गिलास जूस पीने के बाद...

लड़का  : एक गिलास और जूस दो, लड़ाई होने वाली है।

जूसवाला : लड़ाई कब होगी???

लड़का  : जब तुम पैसे मांगोगे।








4)  Girl:-क्या करते हो?
 Boy:-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ
 Girl:-सोशल वर्कर हो?
 Boy:-नहीं, फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूँ








5) कमरतोड़ महंगाई और गरीबी से तंग आकर एक शायर डाकू बन गए और डकैती करने एक बैंक गए,

बैंक में घुसते ही हवाई फायर करते हुए अर्ज़ किया

तक़दीर में जो है वही मिलेगा,
 हैंड्स-अप कोई अपनी जगह से नहीं हिलेगा


शायर ने फिर ऊंची आवाज में अर्ज किया


बहुत कोशिश करता हूं उसकी यादों को भुलाने की,
ध्यान रहे कोई कोशिश न करना पुलिस बुलाने की


फिर कैशियर की कनपटी में बंदूक रखते हुए से कहा

ए खुदा तू कुछ ख्वाब मेरी आंखों से निकाल दे,
जो कुछ भी है, जल्दी से इस बैग में डाल

कैश लेने के बाद शायर ने लॉकर की तरफ इशारा करके कैशियर से कहा

जज्बातों को ना समझने वाला इश्क क्या संभालेगा
लाकर का पैसा क्या तेरा अब्बू बाहर निकलेगा

जाते जाते एक और हवाई फायर करते शायर ने अर्ज किया

भुला दे मुझको क्या जाता है तुम्हारा
मार दूंगा गोली जो पीछा किया हमारा







6) 35 साल रेलवे में टीटी की नौकरी करने के बाद रिटायर हुए। घर पर रहने लगे।
एक महिने बाद ही पत्नी ने पति से कहा डाक्टर के पास जाना है, मुझे थोड़ा सा चैकअप कराना है।

शाम पत्नी को डाक्टर के पास ले जाकर पति ने कहा जाइए दिखाईये,,
उसने रोनी सी सूरत बनाकर कहा आप आगे आईये
मेरा तो बहाना था
दरअसल आपको दिखाना था

डाक्टर साब , ये पिछले 35 साल रेलवे में टीटी रहे,
सप्ताह में केवल दो दिनों के लिये घर आते थे, बाकी दिन बाहर रहते थे।
लगातार "रेल यात्रा के वातावरण" को सहते थे।

अब रिटायरमेंट के बाद घर आते ही कमाल कर दिया है,
चार फीट चौड़े पलंग को काट कर दो फीट का कर दिया है,
अटैची को सांकल से बांध कर ताला लगाते हैं,
तकिये में हवा भरते हैं और चप्पलें सिरहाने रखते हैं,
कमरे का ट्यूब लाइट अलग हटा दिया है और
उसकी जगह जीरो वाट का वल्ब लगा दिया है,

टेप रिकार्डर से फिल्मी गानों का कैसेट निकाल कर,,
रेल्वे एनाउंसमेंट,
गाड़ी चलने की ध्वनि,
घंटी की घनघनाहट,
और
गरम चा,,इय समोसा की कर्कश आवाज का केसेट लगाते हैं,
मूंगफली के छिलके,और बीड़ी सिगरेट के टुकड़े पलंग के चारों ओर फैलाते हैं ,

मैं तो रात भर जागती हूँ
और ये आराम से सो जाते हैं
पता नहीं कैसी जिंदगी जीते हैं
कप में चाय दो, तो कुल्हड़ में पीते हैं ,

एक रात मेहमान आये तो मैंने इन्हें जगाया,
इन्होने करवट बदली और मेरे हाथ में ट्रेन का टिकट और सौ रुपये का नोट थमाया।

मैने कहा ये क्या है,तो बोले रसीद नही बनाना
इंदौर आये तो ख्याल से उठाना

पिताजी से,दहेज में मिला सोफासेट आधे दामों में बेंच आये है,
बदले में दो सीमेंट की ब्रेंच खरीद लाये है,

बेडरूम में लगीं पेंटिग्स को अलग कर दिया है,
उनकी जगह,
भारतीय रेल आपकी अपनी सम्पत्ति है,
जंजीर खींचना मना है
लिखवा दिया है,

एक रात इनके पास आकर बैठी
इन्होने पांव मोड़े और कहा आइए
आइए आराम से बैठिये

डाक्टर साब बताने में शर्म आती है पर आपसे क्या छिपाना है
इन्होने ने मुझसे पूंछा
बहन जी आपको कहाँ जाना है

डायनिंग टेबिल पर खाना खाने से मना करते हैं
पूड़ियां मिठाई के डिब्बे में और सब्जी को प्लास्टिक की थैली में भरते हैं,

एक रात मेरे भाई और पिताजी आये
दोनों इनकी हरकत से बहुत लजाये
रात में भाई ने इनकी अटैची जरा सी खिसकाई
ये गुस्से में बोले जंजीर खींचू चोरी करते शर्म नहीं आई

सुबह सुबह बूढ़े पिताजी जल्दी उठ कर नहाने जा रहे थे
बालकनी पर इनके पास वाली खिड़की से आ रहे थे
उन्होंने खिड़की से हाथ डाल कर इन्हें जगाया
इन्होने गुस्से में कहा इस तरह से मत जगाओ
यहाँ कुछ नहीं मिलेगा,
 बाबा ,आगे जाओ
पिताजी आगे गये तो उन्हें वापस बुलाया

उन्हें एक रुपये का सिक्का दिया और पूंछा कौन सा स्टेशन आया

इनका अजीब कारनामा है
एक पर एक हंगामा है
अभी कबाड़ी के यहाँ से एक पुराना टेबिल फेन मंगवाया
छत पर लटके अच्छे खासे सीलिंग फेन को उतार कर उसकी जगह टेबिल फेन लटकाया

उसे चालू करने विचित्र तरीका अपनाते हैं
जेब से कंघी निकाल कर पंखा घुमाते हैं

सुबह मंजन ब्रश साबुन निकाल कर बाथरूम की ओर जाते हैं,
मैं कहतीं हूँ बेटा गया है
तो वहीं लाइन लगाते हैं

समझाती हूँ आ जाओ, तो रोकते हैं
हर दो मिनट के बाद बाथरूम का दरवाजा ठोकते हैं

इन्होने पूरे घर को सिर पर उठा लिया है
घर को वेटिंग रूम और बैडरूम को ट्रेन का कम्पार्टमेंट बना दिया है

इनके साथ बाकी जिंदगी कैसे कटेगी हम यह सोच कर डरते हैं
और ये सात जनम की बात करते हैं
हम तो एक ही जनम में पछताये
भगवान किसी युवती को रेलवे के टीटी की पत्नी न बनाये.....



ये जोक पढ़ने  में कैसे लगे आप कमेंट मे बता सकते है अगर आपको ये जोक पसंद आए तो आप इसे अपने दोस्तो, परिवार वालों को शेयर कर उन्हे हँसा सकते है ।

आप किसी भी विज्ञापन में क्लिक कर सकते है 
(  You can click any ads in this site )




एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें