The News Reader 365

Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। इसका फुल फॉर्म है Generative Pre trained Transformer. Chat GPT आपकी लीव एप्लीकेशन से लेकर वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया चैटबॉट बनाया है। चैटबॉट मतलब मशीन से चैट करना, लेकिन इसमें आपको इंसान से बात करने जैसी फीलिंग आएगी। इसका नाम है ChatGPT यानी जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है।
जब मैने यहा पर लिखा Code me a website तो एक बेसिक structure HTML CSS का आ गया
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन बताते हैं कि यह ChatGPT का शुरुआती डेमो है। जल्द ही आपको इस पर हेल्पफुल असिस्टेंट मिलेंगे जो आपसे बात कर आपके सवालों का जवाब देने के साथ ही आपको सुझाव भी देंगे।
आप इस फोटो मे देख सकते है की जब मैंने openAI Chat GPT से पूछा क्या तुम गूगल को खतम कर दोगे तो उसने जवाब दिया नहीं हालांकि कई टेक दिग्गज ऐसी आशंका जता रहे हैं। अगर लोग गूगल को छोड़ देगे और chatGPT का इस्तेमाल करने लगे तो हो सकता है की google खत्म हो जाए मगर अभी ये मुश्किल है क्योकि गूगल बहुत सारी सुविधाए देता हो सकता है गूगल भी अपना कोई chat Bot ले आए ।
सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में इंडिपेंडेट रिसर्च बॉडी OpenAI को बनाया था। उस वक्त एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था कि डिजिटल इंटेलिजेंस को इस तरह से आगे बढ़ाएं, जिससे मानवता को सबसे अधिक लाभ मिले। मस्क ने फरवरी 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन डोनर बने रहे। 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 1 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया।
अभी तो इस पर फ्री में ही सवाल पूछ सकते हैं। OpenAI के CEO ने सैम ऑल्टमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें कुछ समय बाद इसे मोनेटाइज करना होगा। क्योकि इसे बनाए मे बहुत समय, पैसा, और मेहनत लगी है ।
यह चैटबॉट AI डेटा पर ही काम करता है। देखा जाए तो यह काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है कोई भी टेक्नोलॉजी 100% सही नहीं होती है। लेकिन इसमें भी कई कमियां हैं। कई बार यह सवालों का जवाब बहुत अच्छे तरीके से दे सकता है, कुछ जवाब गलत दे सकता है

Chat GPT सर्च इंजन गूगल से अलग है, क्योंकि जब आप इससे कोई सवाल पूछते हैं, तो वो आपके सवाल का जवाब लिखकर देता है। यह चैटबॉट सवालों के जवाब बिल्कुल सही और सटीक भाषा में देता है। Chat GPT अभी अंग्रेजी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है। यह Google जैसे सवाल के जवाब देने के लिए वेबसाइट के लिंक नहीं पेश करता है। Chat GPT सवाल का सीधा जवाब देता है Google Search की तरह कोई सवाल पूछने पर Chat GPT लिंक नहीं देता है। इसकी जगह chat GPT आपको 4 से 5 लाइन का जवाब देता है।
Chat GPT आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर काम करता है। इसका फुल फॉर्म है Generative Pre trained Transformer. Chat GPT आपकी लीव एप्लीकेशन से लेकर वीडियो स्क्रिप्ट लिख सकता है।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया चैटबॉट बनाया है। चैटबॉट मतलब मशीन से चैट करना, लेकिन इसमें आपको इंसान से बात करने जैसी फीलिंग आएगी। इसका नाम है ChatGPT यानी जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है।
अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते इसको चलाने इसके लिए आपको सबसे पहले openai.com पर जाना है। इसके बाद एक पेज ओपन होगा। इसमें ऊपर की विंडो में Try लिखा होगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा। या फिर आप नीचे scroll करेगे तो Chat GPT लिखा है वहा पर क्लिक करने के बाद इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां पर आपको साइन-अप करना होगा यानी आपको अपनी ईमेल ID डालनी होगी। फिर एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।
पासवर्ड क्रिएट होने के बाद आपको फिर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा और बगल में New Chat का ऑप्शन होगा। इसके बाद आप ChatGPT पर किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं।
पासवर्ड क्रिएट होने के बाद आपको फिर से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा और बगल में New Chat का ऑप्शन होगा। इसके बाद आप ChatGPT पर किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं।
जब मैने यहा पर लिखा Code me a website तो एक बेसिक structure HTML CSS का आ गया
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन बताते हैं कि यह ChatGPT का शुरुआती डेमो है। जल्द ही आपको इस पर हेल्पफुल असिस्टेंट मिलेंगे जो आपसे बात कर आपके सवालों का जवाब देने के साथ ही आपको सुझाव भी देंगे।
OpenAI कि वैबसाइट पर बताया गया है कि यह कैसे काम करता है इसमें बताया गया है कि चैटबॉट को इंटरनेट से टेक्स्ट डेटाबेस का उपयोग करके ट्रेंड किया गया है। इसमें पुस्तकों, वेबटेक्स्ट, विकिपीडिया, आर्टिकल और इंटरनेट पर उपलब्ध 570GB डेटा को फीड किया गया है। इसके फैक्ट को और भी सटीक बनाने के लिए सिस्टम में 300 अरब शब्द डाले गए हैं। अभी अगर हम कोई ऐसी जानकारी सर्च करते है जो CHAT GPT मे उपलब्ध नहीं तो उसके जवाव मे एरर दिखाता है ChatGPT हिंदी में भी जवाब देता है। लेकिन भाषा और फैक्ट अभी अंग्रेजी की तरह सटीक नहीं है।
आप इस फोटो मे देख सकते है की जब मैंने openAI Chat GPT से पूछा क्या तुम गूगल को खतम कर दोगे तो उसने जवाब दिया नहीं हालांकि कई टेक दिग्गज ऐसी आशंका जता रहे हैं। अगर लोग गूगल को छोड़ देगे और chatGPT का इस्तेमाल करने लगे तो हो सकता है की google खत्म हो जाए मगर अभी ये मुश्किल है क्योकि गूगल बहुत सारी सुविधाए देता हो सकता है गूगल भी अपना कोई chat Bot ले आए ।
सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में इंडिपेंडेट रिसर्च बॉडी OpenAI को बनाया था। उस वक्त एक ब्लॉग पोस्ट में कहा गया था कि डिजिटल इंटेलिजेंस को इस तरह से आगे बढ़ाएं, जिससे मानवता को सबसे अधिक लाभ मिले। मस्क ने फरवरी 2018 में कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन डोनर बने रहे। 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 1 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया।
अभी तो इस पर फ्री में ही सवाल पूछ सकते हैं। OpenAI के CEO ने सैम ऑल्टमैन ने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें कुछ समय बाद इसे मोनेटाइज करना होगा। क्योकि इसे बनाए मे बहुत समय, पैसा, और मेहनत लगी है ।
यह चैटबॉट AI डेटा पर ही काम करता है। देखा जाए तो यह काफी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी है कोई भी टेक्नोलॉजी 100% सही नहीं होती है। लेकिन इसमें भी कई कमियां हैं। कई बार यह सवालों का जवाब बहुत अच्छे तरीके से दे सकता है, कुछ जवाब गलत दे सकता है

