The News Reader
नए साल के मौके अगर आप भी अपनों को खूबसूरत शुभकामनाएं और बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन्हें भेज सकते हैं। नए साल का इंतजार लगभग हर कोई करता है। इसके आते ही देश से लेकर विदेश में भी रौनक छा जाती है। इस दिन हर तरफ पार्टी और मस्ती-धमाल का नज़ारा ही देखने को मिलता है। नए साल शुभ मौके पर लोग एक-दो सप्ताह पहले से अपनों को बेहतरीन-बेहतरीन बधाई संदेश भेजकर शुभकामनाएं देते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपनों को सोशल मीडिया के माध्यम से नए साल की बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश लेकर आए हैं। आप इन संदेशों को भेज सकते हैं। आइए जानते हैं।Happy New Year 2023 Wishes Status, Quotes, Messages, रविवार को नए साल 2023 का स्वागत किया जाएगा. ऐसे में आप अपने दोस्तों, सगे संबंधियों व रिश्तेदारों को शानदार कोट्स व शायरियां भेज एडवांस में नव वर्ष की बधाई दे (Happy New Year Advance 2023) सकते हैं. यहां हम आपके लिए एडवांस में हैप्पी न्यू ईयर के शानदार कोट्स और शायरी लेकर आए हैं, जिसे आप अपनों को भेज सकते हैं
1-दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले
बधाई हो नया साल!
happy new year wishes image in hindi
2-मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है!
दिलों को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
3-हर साल आता है, हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!
इसे भी पढ़ें: न्यू ईयर सेलिब्रेट करने वालों के लिए बेहतरीन टूर पैकेज,पढ़ें पूरी खबर
happy new year wishes image
4-जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2023!
5-गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
happy new year wishes and quotes
6-सोचा किसी अपनों से बात करें,
अपने किसी खास को याद करें।
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने बोला क्यों न शुरुआत आप से करें!
नए साल की हार्दिक बधाई!
7-बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हो आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
happy new year wishes
8-अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता है बस ख्याल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
9-जो गुजरे साल हुआ इस साल न हो,
उनका इक़रार हो इनकार ना हो,
मेरी बाहों में उनकी बाहें हो,
खुदा कुछ ऐसा ही नया साल हो।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
happy new year messages
10- मुबारक हो आपको नववर्ष का महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना,
पतझड़ न आये तेरी जिन्दगी में
यही हैं दोस्त अपनी तम्मना!
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
11-पहली मुलाकात में हुआ कुछ एहसास,
उनकी मोहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत खास।
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना था उनसे,
हम सोचते ही रह गए और गुज़र गया साल।
हैप्पी न्यू ईयर 2023!
12- सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं.
13- नया सवेरा आया नई किरण के साथ,
नया दिन आया प्यारी मुस्कान के साथ,
आपको नया साल 2023 मुबारक हो,
मेरी ढेरों शुभकामनाओं के साथ.
Happy New Year 2023
14- नए साल पर खुशियों की बरसात हो,
प्यार के दिन और मोहब्बत वाली रात हो,
रंजिश और नफरत मिट जाए सदा के लिए,
सभी के दिलों में ऐसी चाहत हो
Happy New Year 2023
15- शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार,
आपने सिखाया हमें नफरत पर विजय है प्यार
नया साल 2023 मुबारक हो
Happy New Year 2023: नए रंग हों नयी उमंगें
16- मुबारक हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महीना,
चमको तुम जैसे फागुन का महीना,
पतझर न आये तेरी जिन्दगी में,
यही हैं दोस्त अपनी तमन्ना
Happy New Year 2023
17- नए रंग हों नयी उमंगें, आंखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया।
“दोस्त को दोस्ती से पहले, प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले, और आप को सब्से से पहले
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें।”
Happy New Year 2023
18- आपके सारे गम खुशियों में तौल दूं,
आपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको
हैप्पी न्यू ईयर बोल दूं
19- ये काश 2023 ऐसा हो..!
कोई दुःख ना हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी किसी की नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का ना छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!
20- हर साल आता है हर साल जाता है,
इस साल आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है,
नव वर्ष 2023 की मँगल कामनाएँ..
21- नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई…..
22- नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने आँगन की,
सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की,
चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की,
सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की,
चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की…
23-नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
नए वर्ष हार्दिक बधाई
24-हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले;
जो आपका दिल चाहता है। नया साल मुबारक।
25- सूरज की तरह चमकती,
रहे आपकी जिंदगी और,
सितारों की तरह झिलमिलाये,
आपका आंगन. इन ही दुआओं,
के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।

