The News Reader 365

आज ज्यादातर लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। जो काफी महँगा पड़ता है साथ ही दिनों-दिन और भी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है आज हम एलपीजी सिलेंडर के घरेलू गैस की बचत के कुछ टिप्स शेयर करेगे जिनका उपयोग करके आप घरेलू गैस की बचत कर सकते हैं
चलिये देखते है इन टिप्स को

आज ज्यादातर लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। जो काफी महँगा पड़ता है साथ ही दिनों-दिन और भी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है आज हम एलपीजी सिलेंडर के घरेलू गैस की बचत के कुछ टिप्स शेयर करेगे जिनका उपयोग करके आप घरेलू गैस की बचत कर सकते हैं
चलिये देखते है इन टिप्स को
हमे कभी भी गीले बर्तन को चूल्हे पर न चढ़ाएं। इससे गैस की बर्बादी होती है। अगर बर्तन से पानी पोंछकर चढ़ाएंगे तो थोड़ी बचत होगी। इस प्रोसेस को फॉलो करके आप रोज काफी गैस वेस्ट होने से बचा सकते है कुछ लोग गैस पर कड़ाही या दूसरे बर्तन चढ़ा देते हैं और फिर सब्जी-प्याज काटने से लेकर दूसरे काम शुरू करते हैं। ऐसा करने से काफी गैस वेस्ट होती है ।
खाना बनाते समय सारा सामान इकठ्ठा कर लेना चाहिए तभी गैस जलान चहिये। खाना पकाते वक्त बर्तन को ढंक दें चाहिए साथ ही हो सके तो प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें । इससे खाना जल्दी पकेगा और ऊर्जा दोनों कम लगेगी है।
सामान को फ्रिज से निकालकर डायरेक्ट गैस पर न रखें। पहले समान को बाहर निकाल दे फिर नॉर्मल होने पर ही गर्म करें।
अगर आपके घर पर बार-बार चाय बनती है या कोई गर्म पानी पीता है तो चाय और पानी को बार-बार उबालने से बचने के थर्मस का उपयोग करना चाहिए गैस की आंच को हमेशा कम रखें।
खराब या जले हुए बर्तन में खाना नहीं पकाना चहिये ऐसा करने से खाना पकाना में ज्यादा समय लगता है।