आज ज्यादातर लोगों के घरों में खाना पकाने के लिए गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है। जो काफी महँगा पड़ता है साथ ही दिनों-दिन और भी गैस सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि होती जा रही है आज हम एलपीजी सिलेंडर के विकल्प के बारे में जानेंगे जो खाना पकाने के लिए उपयोग में लिया जा सकता है ।
हमारे LPG सिलेडर में उपयोग होने वाली जिसका मतलब लिक्विड पेट्रोलियम गैस (LPG) होता है यह भविष्य में समाप्त हो सकती है इसलिए इसका दूसरा विकल्प PNG को माना जा रहा है PNG की फुल फॉर्म “Piped Natural Gas” होती हैं । यह सस्ती भी है और उपयोग करने में सुरक्षित भी है। हमारे घरों में उपयोग होने वाली एलपीजी अगर कभी ब्लास्ट हो जाए तो बहुत नुकसान होते मगर पीएनजी जो हमारे घरों में उपयोग होने वाली एलपीजी गैस से हल्की होती है जिससे अगर यह लीक भी हो जाए तो हादसा होने की संभावना न के बराबर होती हैं।
PNG यूज के फायदे
सिलेंडर वाली एलपीजी गैस 65 रुपए से ज्यादा की प्रति किलो पड़ती है वहीं पाइप लाइन वाली PNG गैस 30 रुपए प्रति यूनिट मिलती है जबकि सिलेंडर में सिर्फ 14.2 किलो गैस होती है। पाइपलाइन से कितनी भी गैस इस्तेमाल कर सकते हैं। पाइप लाइन से गैस लीक होने के चांस बहुत कम होते हैं LPG से PNG हल्की होती है। अगर कभी PNG लीक भी हो जाए तो वह हवा के साथ घर से बाहर निकल जाती है।
पीएनजी गैस एलपीजी से सस्ती होती है PNG गैस से प्रदूषण नहीं होता है इसलिए पीएनजी का उपयोग खाना पकाने और पानी गर्म करने के लिए किया जाता है। यह अस्पतालों, नर्सिंग होम, होटलों, फ्लाइट किचन, रेस्तरां, पूजा स्थलों आदि में भी उपयोग की जाती है।
घरेलू पीएनजी (PNG) कनेक्शन की लागत
घरेलू पीएनजी कनेक्शन (2008) की लागत लगभग छः हजार (6000) रूपये तक के आसपास तक की होती है।