Indian Railway: ट्रेन के पंखे चोरी क्‍यों नहीं होते हैं भारतीय रेलवे ने कैसे किया इसे The News Reader 365 - THE NEWS READER 365

Indian Railway: ट्रेन के पंखे चोरी क्‍यों नहीं होते हैं भारतीय रेलवे ने कैसे किया इसे The News Reader 365

The News Reader 365








Indian Railway Fan: भारतीय रेलवे भारत कि जीवन रेखा  है हम  सभी ने कभी न कभी रेल में सफर तो जरूर किया होगा पर कभी अपने इस बात पर गौर किया है कि भारतीय रेल्वे के ट्रेन में लगे पंखे कभी भी चोरी नहीं होते है  न ही कोई भी इन्हे चुराने कि कोशिश नहीं करता है  अगर आपको नहीं पता तो चलिये हम आपको बताते है कि  ट्रेन के पंखे चोरी क्यों  नहीं होते हैं ? 



पहले कुछ लोग  ट्रेन और रेलवे स्‍टेशन का  सामान चोरी करके  बेच देते थे इससे परेशान होकर भारतीय रेलवे ने पंखों की डिजाइन को बदल कर  कुछ इस तरह बनाया की ये पंखे ट्रेन के  बाहर किसी के काम ही नहीं आते हैं  इंजीनियर्स ने कैसे किया इसे चलिए जानते हैं ये पंखे बाहर क्‍यों नहीं चलते हैं?               

 

कौन सी तकनीक का इस्तेमाल होता है

पहले हम ये जान लेते है कि  बिजली का इस्‍तेमाल दो तरह से किया जाता है 

 1. अल्टरनेटिव करंट (AC) 
2. डायरेक्ट करंट ( DC) होता है.

घरों में अल्टरनेटिव करंट (AC)  बिजली का उपयोग होता है, जो 220 वोल्ट का होता है और   डायरेक्ट करेंट यानी DC  जिसकी अधिकतम पावर पांच, 12 या 24 होती है। जो अल्टरनेटिव करंट(घरों में इस्तेमाल होने वाली बिजली)  से कम होता  है   जो पंखे ट्रेनों में लगाए जाते हैं. वह 110 वोल्ट पर काम करते हैं. इस तरह ये सिर्फ डायरेक्‍ट कंरट (DC) पर ही चलते हैं इसलिए  पंखों को अगर कोई चुरा भी ले तो, ये पंखे उनके कोई काम के नहीं होते हैं. 






एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें