अपने कई बार टीवी, न्यूज़, अख़बार में देखा और पढ़ा होगा कि किसी अधिकारी को सस्पैंड, बर्खास्त, डिसमिस, निलंबित, कर दिया गया है ये सब अलग-अलग चीजें होती है तो चलिये जानते है कि इन सभी का मतलब क्या होता है ? इनमें से कोई भी कार्रवाई किसी भी कर्मचारी पर होती है तो उसका क्या असर पड़ता है ? चलिये जानते है
निलंबित का मतलब
निलंबित शब्द हिन्दी भाषा का शब्द है निलंबित को इंग्लिश में सस्पेंड कहते हैं अगर किसी को निलंबित किया जाता है तो इसका मतलब है कि कर्मचारी को आधी सैलरी मिलती रहेगी । किसी को सस्पेंड कुछ दिनों या महीने के लिए किया जाता है. सस्पेंड होने का यह मतलब नहीं है कि नौकरी चली गई। सस्पेंड करने का अधिकार अपने विभाग के खुद से बड़े अफसर या ऊपर के अफसरों के पास होता है मतलब जब किसी को निलंबित किया जाता है तो उसका का समय पूरा होने पर नौकरी वापस मिल जाती है।
बर्खास्त का मतलब
बर्खास्त भी हिंदी का शब्द है इंग्लिश में इसे टर्मिनेट या डिसमिस भी कहते हैं । बर्खास्त (suspend) का अर्थ है तब तक पद से कार्यमुक्त रखना जब तक की वह अपने आप को सही साबित ना कर दे यदि उसकी गलती साबित हो जाती है तो उसे निलबित किया जा सकता है । बर्खास्त में कर्मचारी को सैलरी नहीं मिलेगी और न ही कोई दूसरी सुविधाएं दी जाएंगी. इसके साथ ही पीएफ भी नहीं दिया जाएगा. इस दौरान कर्मचारी को सिर्फ ग्रेचुएटी ही मिलती है.
पुलिस को लाइन हाजिर का मतलब क्या होता है
किसी पुलिसकर्मी के खिलाफ जब कोई शिकायत पाई जाती है तो उसे संबंधित थाने/चौकी या कार्यालय से हटाकर पुलिस लाइन भेज दिया जाता है जिसे हम लाइन हाजिर करना कहते हैं।