Blog website Par Traffic Kaise Badhaye – ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बेस्ट 10 तरीके - THE NEWS READER 365

Blog website Par Traffic Kaise Badhaye – ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बेस्ट 10 तरीके

The News Reader 365




क्या आप एक नए ब्लॉगर है? क्या आपके ब्लॉग पर भी मुश्किल से 10 से 12 ट्रैफिक ही आते है? अगर हां! तो आज हम आपको हमारे आर्टिकल Blog par traffic kaise badhaye में वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के तरीके बताने वाले हैं। अगर आप इन तरीकों हो अपना कर काम करते है तो आपके ब्लॉग में ट्रैफिक नहीं आने की परेशानी दूर हो जाएगी। जब भी हम नया ब्लॉग बनाते हैं वह चाहे वर्डप्रेस पर हो या फ्री ब्लॉगर पर नए ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आने की परेशानी का सामना हर ब्लॉगर को करना परता है।तो आइए जानते है ऐसा क्या करना चाहिए? जिससे आप भी अपने ब्लॉग में मिलियन में ट्रैफिक ला सके।



Blog Par Traffic Kaise बढ़ाये 10 तरीके – [ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के बेस्ट तरीके]अगर आप भी अपने ब्लॉग में कम ट्राफिक की वजह से परेशान है और जानना चाहते हैं कि कैसे अपने ब्लॉग वेबसाइट में ट्राफिक को लाया जाए तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए। इसमें हमने आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट की ट्राफिक को इनक्रीस करने के तरीके बताए हैं जो नीचे दिए गए है:-guess post से आएगा ट्रैफिक
medium.com से लाएं ब्लॉग में ट्रैफिक
Forums की मदद से ब्लॉग में आयेगा ट्रैफिक
keyword research हैं बेस्ट तरीका ब्लॉग में ट्रैफिक लाने का
Blog speed बढ़ाकर लाएं ट्रैफिक
Marketing करनी है बहुत जरूरी
high quality content से ट्रैफिक बढ़ाएं
Content related videos बनाकर ट्रैफिक लाया जा सकता है ब्लॉग में
Post update करने से बढ़ता है ट्रैफिक
Domino authority बढ़ाकर ब्लॉग में ट्रैफिक लाए
Guess post से आएगा ट्रैफिकगेस्ट पोस्ट एक बहुत अच्छा जरिया है ब्लॉग में ट्रैफिक लाने का आप कुछ ऐसे ब्लॉग या वेबसाइट का लिस्ट बनाइए जिनका टॉपिक आपके टॉपिक से रिलेटेड हो। उसके बाद आप उन साइट से कांटेक्ट कीजिए। उनके साइट के लिए एक अच्छा सा कांटेक्ट बनाइए और किसी एक जगह पर अपने साइट का लिंक दे दीजिए। इससे आपको अपने ब्लॉग के लिए रीडायरेक्ट लिंग मिल जाएगा, जिससे उस लिंक पर अगर कोई टच करता है तो वह सीधे आपके ब्लॉग पर पहुंच जाएगा।



Medium.com से लाएं ब्लॉग में ट्रैफिकमीडियम डॉट कॉम की मदद से आप अपने ब्लॉग पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं। मीडियम से बैकलिंक के जरिए आप अपने ब्लॉग में ढेर ट्रैफिक सकते हैं। आपको करना क्या होगा? आइए जानते हैं – अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने के लिए मीडियम डॉट कॉम का इस्तेमाल जरूर करें। यहां पर सिर्फ आपको पोस्ट पब्लिश करना है और अपने साइट का लिंक देना है। जब आप ऐसा करते हो तो मीडियम डॉट कॉम में बैकलिंक के जरिए आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगते हैं।


Forums की मदद से ब्लॉग में आयेगा ट्रैफिकफोरम (Forums) से ट्रैफिक कैसे लाएं? आइए जानते हैं Forums में एक टाइप के कम्युनिटी के लोग एक दूसरे से क्वेश्चन आंसर करते हैं। जहां आप इस तरह के फोरम में एक्टिव रहकर लोगों के सवालों के जवाब देकर उनकी मदद कीजिए। इससे होगा क्या? जब आप दूसरों की मदद करते हो तब वह आपका प्रोफाइल देखते हैं और अगर वहां आपने अपने ब्लॉग का लिंक डाला है तो लिंक की मदद से वो आपके ब्लॉग पर पहुंचते हैं। इससे आपके ऊपर उनका विश्वास बढ़ता है और वह आपके रेगुलर रीडर बन जाते हैं इसी से आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी आने लगता है।


Keyword research हैं बेस्ट तरीका ब्लॉग में ट्रैफिक लाने काब्लॉक वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने के लिए कीवर्ड रिसर्च करना बहुत जरूरी है। अगर आपने अच्छे से कीवर्ड सर्च कर लिया तो आपका 50% काम बन गया है। इसका मतलब यह है कि आपका जो काम है उसका 50% काम आपने कर लिया है। अगर आपको एक अच्छा क्वालिटी कीवर्ड मिल जाता है तो उस कीवर्ड पर आर्टिकल लिखकर अच्छा खासा ट्राफिक आप अपने साइट पर ला पाएंगे और गूगल पर रैंक कर पाएंगे।


Blog speed बढ़ाकर लाएं ट्रैफिकआपके ब्लॉग वेबसाइट पर स्पीड 3 सेकंड से कम होना चाहिए। अगर उससे ज्यादा होगा तो ना ही आपका पोस्ट गूगल में जल्दी रंग करेगा और अगर कोई यूजर सोशल मीडिया के माध्यम से अगर आपके ब्लॉग पर आता है और आपका वेबसाइट 3 सेकंड के अंदर लोड नहीं ले पाता है, तो आपके वेबसाइट पर वह यूजर नहीं टिकेगा। इसलिए ट्रैफिक लाने के लिए स्पीड पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।


ट्रैफिक के लिए Marketing करनी है बहुत जरूरीजब भी कोई बिजनेस स्टार्ट करता है तो वह एकदम तो चलना स्टार्ट नहीं होता। इसके लिए शुरू में उसकी मार्केटिंग करनी होती है। इसी तरह ब्लॉग की मार्केटिंग करनी भी बहुत जरूरी है क्योंकि आप कितना भी अच्छा कांटेक्ट बना लो लेकिन जब तक आप उसकी मार्केटिंग नहीं करेंगे, खुद के कंटेंट को लोगों तक नहीं पहुचा पाएंगे तब तक दूसरों को पता नहीं चलेगा और लोग आपके कंटेंट तक नहीं पहुंच पाएंगे। इसलिए आपको करना क्या होगा, कैसे आप अपने ब्लॉग की मार्केटिंग कर सकते हैं?, तो सबसे पहले आपको जितनी भी पापुलर सोशल मीडिया है उन पर अपने ब्लॉग से रिलेटेड सोशल मीडिया पेजेस बनाने होंगे क्योंकि इससे आपका कांटेक्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगा।



High quality content से ट्रैफिक बढ़ाएंअपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए हाई क्वालिटी कंटेंट बनाइए। इसके लिए आपको अट्रैक्टिव टाइटल, इंटरनल लिंकिंग, कांटेक्ट को छोटे छोटे पैराग्राफ में एक्सप्लेन करें और अपने कांटेक्ट को इंटरेस्टिंग बनाने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपकी साइट पर विजिटर आने लगेंगे।
Content related videos बनाकर ट्रैफिक लाया जा सकता है ब्लॉग मेंआप जिस भी कैटेगरी, नीच में काम कर रहे हैं उसी से रिलेटेड वीडियो बना सकते हैं और यू-ट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। इससे होगा क्या जब आप यूट्यूब में वीडियोस बनाएंगे तो उसके डिस्क्रिप्शन में अपनी साइट का लिंक दे सकते हैं। इससे जो भी यूजर आपके वीडियो को देखने आया है वह अगर डिस्क्रिप्शन चेक करता है तो उसने आपकी साइड का लिंक अगर होगा, तो उस लिंक में क्लिक करके आपकी साइट पर पहुंच जाएगा इससे आपके ब्लॉग का ट्राफिक बढ़ेगा।


Post update करने से बढ़ता है ट्रैफिक।आपको रेगुलर अपनी साइट का ब्लॉग पब्लिश करना है वह चाहे 1 दिन छोड़कर हो या 2 दिन छोड़कर। अपनी पुरानी पोस्ट को समय, समय पर नई जानकारी के साथ अपडेट भी करते जाएं। ऐसा करने से आपके ब्लॉग में ट्राफिक बढ़ेगा।




Domino authority बढ़ाकर ब्लॉग में ट्रैफिक लाए।अगर आपके साइट का DA हाई है तो आप सर्च इंजन में रैंक और ज्यादा ट्रैफिक पा सकते हैं। आप अपनी साइट के डोमेन अथॉरिटी को चेक करें और उसे बढ़ाएं। DA बढ़ाने के लिए आपको क्वालिटी कांटेक्ट पब्लिश करने होते हैं, ऑन पेज seo, इंटरनल लिंकिंग और बैकलिंक बनानी होती है। इस तरह आप अपने डोमेन अथॉरिटी यानी DA को बढ़ाकर ट्राफिक को भी इंक्रीज कर सकते हैं।
निष्कर्ष (conclusion) –हमारे आज के पोस्ट में हमने जाना Blog par traffic kaise badhaye इसमें हमने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने से जुड़ी सभी जानकारियों को विस्तार से बताने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है हमारे आज के इस आर्टिकल में Blog par traffic kaise badhaye के बारे में सभी जानकारी आपको समझ में आ गई होगी। अगर आपके मन में इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो हम कमेंट में पूछ सकते है। आपको हमारा आर्टिकल हेल्पफुल लगा है तो इसे अपने फ्रेंड्स और फैमली के साथ शेयर जरूर करें।




एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें