
इनफिनिक्स
इनफिनिक्स ने अर्फोडेबल कीमत में नया Laptop तलाश रहे ग्राहकों के लिए Infinix INBook Y1 Plus Neo लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है. इस लैपटॉप को 15.6 इंच की बड़ी फुल एचडी रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ उतारा गया है. इनफिनिक्स के इस लेटेस्ट लैपटॉप को अल्ट्रा-नैरो बैजेल्स और 82 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ लाया गया है.
लैपटॉप में जेनरेट होने वाली हीट को कम करने के लिए आइस स्ट्रॉम कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो लैपटॉप की परफॉर्मेंस को एन्हांस करने का काम करता है. ये कूलिंग सिस्टम हीट को 4 डिग्री तक कम कर देता है.
Infinix INBook Y1 Plus Neo में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले की बात करें तो 15.6 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है जो 87 प्रतिशत RGB और 260 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करेगी. इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ 1.1 गीगाहर्ट्ज सेलेरियॉन एन5100 क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है.
विंडोज 11 होम पर काम करने वाले इस इनफिनिक्स लैपटॉप में8 जीबी LPDDR4X रैम और 256 जीबी/512 जीबी SSD स्टोरेज दी गई है. लैपटॉप के फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 2 मेगापिक्सल फुल एचडी वेबकैम मौजूद है.
कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.1, वाई-फाई (2.4 गीगाहर्ट्ज एंड 5 गीगाहर्ट्ज), डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप सी और दो यूएसबी 3.0 पोर्ट्स दिए गए हैं. इसके अलावा साउंड के लिए 2 वॉट के स्टीरियो स्पीकर्स और 3.5 मिलीमीटर का माइक्रोफोन जैक भी मौजूद है.
लैपटॉप में 40Wh की बैटरी दी गई है जो 45 वॉट पीडी टाइप सी फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है, फास्ट चार्जिंग को लेकर कहा जा रहा है कि केवल 60 मिनट में लैपटॉप 75 फीसदी चार्ज हो जाएगा. बैटरी लाइफ की बात करें तो लैपटॉप फुल चार्ज पर 7 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक और 8 घंटे तक की वेब ब्राउजिंग ऑफर करेगा.
कीमत
Infinix INBook Y1 Plus Neo को ग्रे, सिल्वर और ब्लू रंग में खरीद सकते हैं. इस डिवाइस के 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,990 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी वेरिएंट का दाम 22,990 रुपये है. कंपनी का कहना है कि ये लैपटॉप का स्पेशल लॉन्च प्राइस है.
लैपटॉप 26 अप्रैल 2023 से Flipkart पर मिलने लगेगा.
ट्विटर पर इंफीनिक्स शेयर किया गया विडियो
The Infinix #INBookY1PlusNeo with a large 15.6inch FHD Display, Biggest Battery and Fastest Type-C Charging in segment, Windows 11, a Backlit Keyboard & more is here, starting at Rs. 20,990*! 🤯
— Infinix India (@InfinixIndia) April 19, 2023
Sale begins 26th April, on @flipkart 🔥
Know more: https://t.co/xd1WPop5Sn 🔗 pic.twitter.com/72EpGrLhaq