एक सफल ब्लॉगर कैसे बनने Best Blogging Tips Hindi - THE NEWS READER 365

एक सफल ब्लॉगर कैसे बनने Best Blogging Tips Hindi

The News Reader 365
\


अगर अपने ब्लॉगिंग शुरू की है या फिर ब्लॉगिंग शुरू करने की सोच रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए 
है इस पोस्ट के माध्यम से जानेगे की एक सक्सेस फुल ब्लॉगर कैसे बने मै इस पोस्ट के माध्यम से आपको ब्लॉगिंग में सक्सेस होने के कुछ जरूरी टिप्स और तरीके बताउगा जिन्हे फॉलो करके आप ब्लॉगिंग में सफल हो सकते है


आप जिस भी सैक्टर में काम करे पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी लेले ताकि आगे चलकर कोई कठिनाई न आये हमे उसका परिमाण अच्छा मिले।

दोस्तों ब्लॉगिंग में आज समय सफल होना कोई आसान काम नहीं है आज के टाइम में competition बहुत ही ज़्यादा हों गया है में ये आपको डरा ने के लिए नहीं बता रहा हु मै बस ये जानकारी देना चाहता हु की आपको कॉम्पटिशन को ध्यान में रख कर के ब्लॉगिंग करना होगा क्योकि आप को सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना है


जब हम ब्लॉगिंग स्टार्ट करते है तो हमे ज़्यादा जानकारी नहीं होती है तो हम कई गलतिया करते है जिससे हमारा ब्लॉग गूगल पर रैंक नहीं करता है हम फिर सफल नहीं हों पाते है यहा पर मै आपको Best Blogging Tips Hindi में दूगा जिन्हे फॉलो करके आप सफल ब्लॉगर बन सकते है





इस पोस्ट के माध्यम से हम बेसिक से लेकर हाइ लेवल तक की आपको जानकारी देगे जिन्हे फॉलो करके आप ब्लॉगिंग में काम करेगे तो जरूर सफल ब्लॉगर बन सकते है । चलिये जानते है Best Blogging Tips IN Hindi में





WordPress या Blogger

कौन सा प्लेटफार्म चुने? सबसे पहले यही सवाल आता है की प्लेटफॉर्म कौनसा चुने अगर आप सच में ब्लॉगिंग करना चाहते है मेरे हिसाब से आपको ब्लॉगिंग के लिए WordPress को ही चूज़ करना चाहिये ये ओपेन सोर्स है इस पर पूरा कंट्रोल आपका है आपको यह पर कई plugin मिल जाते है जिसका आप use कर सकते है seo के लिए भी कई plugin मिल जाते है


अगर ब्लॉगर के बात करे तो ये गूगल का प्रॉडक्ट है यहा पर भी लोग लाखों रुपए कमाते है यहा पर सफलता के चांस थोड़े कम होते है इसमे आपको वर्ड प्रैस की अपेक्षा कम विकल्प होते है अगर आपके पास बिल्कुल भी बजट नहीं है तो आप यहा पर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है फिर बाद में सफल होने के बाद ब्लॉगिंग को WordPress पर शिफ़्ट कर सकते है


अगर आप ब्लॉगर पर ही ब्लॉग बनाना शुरू करते है आपको एक custom डोमेन जरूर खरीदना चलिये ये डोमेन 1000 तक मिल जाता है


Domain name आपके ब्लॉग का URL एड्रेस होता है इसे खरीदते समय ध्यान रखें कि किसी बड़े ब्रांड या कंपनी का नाम अपने डोमेन नेम में शामिल ना करें आगे चलकर आपको दिक्कत हो सकती है। वो कंपनी आपको कॉपीराइट का नोटिस भी भेज सकती है अपने ब्लॉग से संबन्धित ही डोमेन name ख़रीदे




best blog designs – Best Blogging Tips Hindi


आपको एक बेस्ट user friendly थीम का use करना चाहिए जिससे आपके ब्लॉगिंग की लोडिंग स्पीड अच्छी रहे आपको ज्यादा चमक धमक वाली थीम नहीं use करना चहिये इससे आपका लोडिंग स्पीड कम हों जाती है
आपको गूगल पर कई सारी थीम फ्री में मिल जाती है जिनको download करके आप उसे कर सकते है आप एक सिम्पल सा थीम use करिए क्योकि आप एक ब्लॉगर है आपको अपने ब्लॉग पर user लाना है उन्हे अपना लिखा हुआ ब्लॉग पढ़वाना है फ्री थीम में बहुत सारे ऐसे हैं जो लाइट होते हैं और इनका परफॉर्मेंस भी अच्छा होता है।

आप जब भी कोई थीम use करे तो उसे GT matric पर अपलोड करके चेक कर ले की उसमे कोई वाइरस तो नहीं है

और गूगल के टूल page insight पर अपनी वैबसाइट के URL को डालकर अपनी वैबसाइट की लोडिंग स्पीड को चेक kar ले

अपने ब्लॉग को user फ़्रेडली बनाए अगर आप blogger पर अपना ब्लॉग बनाये हुये है तो आपको ब्लॉगर की setting में जाकर जरूरी चीजे को एक्टिव कर ले अगर आपको नहीं पता है तो आप यहा पर क्लिक करके उन जरूरी चीजों को ठीक कर ले


Blogger Settings In Hindi


Good Blog आर्टिकल कैसे लिखें?


अपने ब्लॉग पोस्ट को लिखते समय हमे दो चीजों का ध्यान रखे

पहला

आपको अपने ब्लॉग को user friendly लिखना ताकि user जो आपकी लिखी हुई पोस्ट को पढ़ रहा है उसे वह समझ में आनी चाहिए कि वो क्या पढ़ रहा है आपकी उस पोस्ट के माध्यम से उस reader को उस के सवालों का जवाब मिलना चलिये जो वो जानने के लिए आपकी पोस्ट पढ़ रहा है जिसे अपने लिखा है


दूसरा आपको


एसीओ का भी ध्यान रखना है तो हमेशा एक user-friendly एवं Seo-friendly blog post लिखने की कोशिश करें। seo Fridley आर्टिकल का मतलब की गूगल आपके आर्टिकल को सर्च में दिखाये अपने आर्टिकल को ऐसे लिखे आर्टिकल लिखते समय अपने आर्टिकल के मेन keyword को भी लिखे जैसे मैंने इस आर्टिकल पर अपने आर्टिकल से related keyword लिखा है मेरे आर्टिकल का keyword है एक सफल ब्लॉगर कैसे बनने Best Blogging Tips Hindi


जब आप अच्छे से आर्टिकल लिखगे तो वो सर्च मे दिखेगा इसके लिए आपको keyword research की जरूरत पड़ेगी पहले अपने keyword को रिसर्च कर के आच्छे से रख ले फिर आर्टिकल लिखते समय संबंधित अन्य कीवर्ड को अपने आर्टिकल में लिखते जाएं।


Quality Content लिखें

ब कोई आपके आर्टिकल पर आता है आपका आर्टिकल पढ़ने के लिए और वो तुरंत ही वापस चला जाता है गूगल को भी ये पता चलता है क्यों कि आपका ब्लॉग गूगल के analytics से connect होता है तो गूगल को लगता है कि अपने काम कि वो जानकारी नहीं दी है जिसे गूगल पर कोई user आपकी website पर पढ़ने आता है

अगर आपने अच्छे से जानकारी लिखी है तो यूसर थोड़ी देर रुकेगा और भी कोई जानकारी आपकी वैबसाइट या ब्लॉग पर पढ़ेगा है तो गूगल को लगता है कि आप ने अच्छी जानकारी लिखी है तो फिर गूगल आपके ब्लॉग को सर्च में ऊपर लाता है






ब्लॉगिंग के शब्द

आप जिस भी बारे में अपने ब्लॉग पर जानकारी लिखे उसे कम से कम 1000 शब्दों में लिखे उसे पूरी तरह से एक्सप्लेन करे पूरी तरह से उस विषय के बारे में समझाये अगर आपको ब्लॉगिंग में सफल होना है तो ये गलती कभी भी न करे काही से भी अपने आर्टिकल को कॉपी पेस्ट करके ना डाले क्योकि गूगल को ये पता चल जाता है कि अपने काही से इस आर्टिकल को कॉपी किया है अपने आर्टिकल को यूनिक लिखे

आप कभी भी यूट्यूब पर देखगे तो आपको ऐसी कई सारी विडियो दिख जाएगी जहा पर आपको कॉपी पेस्ट करके आर्टिकल लिखने की सलाह दी जाएगी




अपने Blog में Update करते रहे


आप को अपने ब्लॉग में हमेसा या रोज आर्टिकल लिखना चाहिए या आप फिर रोज आर्टिकल न लिख पा रहे हो तो अपने आर्टिकल में अपडेट करते रहे यहा पर अपडेट से मतलब है कि अगर आप कोई ऐसी जानकारी लिखते है जिसे बाद में अपडेट करना पड़े तो उसे अपडेट करते रहे

जैसे कि आप कि वैबसाइट कानून कि जानकारी से संबन्धित है और अपने कानून के बारे में अपने आर्टिकल में कोई जानकारी लिखी है जिस कानून के बारे में अपने जानकारी लिखी जो बाद में वो कानून में कुछ बदलाव हुआ तो अको उस कानून के बारे मे जानकारी अपडेट करनी होगी जब आप अपने ब्लॉग पर काम करते रहेंगे तो इससे गूगल के पास पॉजिटिव संदेश जाता है और वो आपके पेजेस को रैंक कराने में मदद करता है।






Social Sharing


अपने ब्लॉग को पब्लिश करने के बाद google search console में इंडेक्स होने के लिए सबमिट जरूर करें इंडेक्स हो जाने के बाद अपने आर्टिकल या पोस्ट को सोशल प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें।
शेयर करने से फायदा ये होता है कि जब आपके पोस्ट पर सोशल शेयरिंग से ट्रैफिक आता है social media पर शेयर करने से आपका ब्लॉग का बाउन्स रेट कम होता है सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक अकाउंट बनाएं और प्रोफाइल में अपने ब्लॉग का लिंक डालते जाएं इससे आपका बाहर से ज्यादा ट्रेफिक आयेगा

Word press


अगर आपका ब्लॉग वर्ड प्रेस पर है तो आपके लिए यहा पर कई प्लगइन होते है आपको हमेशा अपने काम के ही प्लुगिन को install करना चाहिए बिना जरूरत के फालतू प्लुगिन इन्स्टाल करने से ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ती है कम से कम प्लगइन का इस्तेमाल करें उतना ही करें जितना से आपका काम चल जाए।


Image optimization


अपने ब्लॉग में इमेज को use करने से पहले Image optimization करे इमेज के MB को कम करे इससे आपके blog की लोडिंग स्पीड ठीक रहती है।
Image optimization गूगल में सर्च करेगे तो आपको कई सारी वैबसाइट फ्री में मिल जहा से आप आसानी से अपनी ब्लॉग में उसे की जाने वाली इमेज को अपलोड करके इमेज के साइज़ को कम कर सकते है
आर्टिकल लिखते समय अपलोड की हुई इमेज में ALT टैग को जरूर डाले गूगल में एक अलग से इमेज का भी सेक्शन होता है जब कोई इमेज को देखता है तो उस पर क्लिक भी करता है तो ALT टैग का use करने से उस इमेज के द्वारा आपके साइट पर ट्रैफिक आता है।




आज जीतने भी ब्लॉगर है वो एक दिन में सफल नहीं हुये है उनकी सफलता के पीछे कई राते थी वो मेहनत करते रहे और एक दिन सफल हुए
हमे ब्लॉगिंग में जल्दी ही सफलता नहीं मिलती है लगातार काम करना होता है कम से कम 2 तीन महीने आप को काम करना होगा तब जाकर सफलता मिलेगी ।


मैंने आपको जो टिप्स इस पोस्ट के माध्यम से दिया है उनको फॉलो करके आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जरूर सफल होगे






THE NEWS READER 365

आपको यहां  टेक नॉलेज ब्लॉगिंग,ट्रेंडिंग टोपिक्स, मनोरंजन, नई फिल्म के बारे मे, टेक्नालजी, tech, नए मोबाइल,  पैसा कमाने के तरीके, बिजनेस idea, टिप्स एंड ट्रिक्स आदि और भी बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी ।

लेटेस्ट जानकारी  से अपडेट रहने के लिए हमारे WHATSAPP ग्रुप से जुड़े,   fACEBOOK पेज लाइक करे और हमारे TWITTER अकाउंट को फॉलो करे साथ ही आप हमारे TELEGRAM CHANNEL से भी जुड़े । 



अगर आप हमसे अपनी कोई बात शेयर करना चाहते है या अपनी राय देना चाहते है तो कॉमेंट में लिखें

एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें