अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से कैसे जोड़े Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare - THE NEWS READER 365

अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से कैसे जोड़े Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare

The News Reader 365


अपने ब्लॉग को गूगल एनालिटिक्स से कैसे जोड़े अगर आप यही गूगल पर सर्च कर रहे है तो आप सही जगह है मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से ये बताऊगा कि आप अपने ब्लॉग वैबसाइट को गूगल एनालिटिक्स से कैसे जोड़ सकते है 

Google Analytics Kya Hai



गूगल एनालिटिक्स का SEO  से कोई लेना देना नहीं होता है Google Analytics से हम ये देख सकते है की हमारे ब्लॉग वैबसाइट पर लोग कहा से आ रहे है मतलब की किस जगह से आ रहे किस तरीके से आ रहे है मतलब की गूगल सर्च से आ रहे है या फिर social मीडिया पर अपने जो लिंक शेयर की है उससे या किसी दूसरे user ने शेयर किया है या लोग किस पोस्ट को ज़्यादा पढ़ रहे है उस हिसाब से आपको पोस्ट करनी होगी जिस टोपिक्स को लोग ज़्यादा पढ़ रहे है यहां पर हमारे ब्लॉग की एक-एक एक्टिविटी दिख जाती है जिसके मदद से अपने ब्लॉग में कमियों को सुधारने में हमें काफी सहायता मिलता है। 


गूगल ने Analytics के नए वर्जन को लांच कर दिया है जिसका नाम है (GA4) Property G A मतलब Google Analytics 

Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare 

गूगल एनालिटिक्स को WordPress  और ब्लॉगर दोनों में गूगल एनालिटिक्स को जोड़ने का तरीका हम यहा देखेगे 
Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare
यहा पर आपको ध्यान देना है जिस गूगल अकाउंट से अपने अपनी साइट को गूगल सर्च कोनसोल में जोड़ा था उसी अकाउंट से आपको गूगल Google Analytics में अकाउंट बनान है हम यहां पर एक नया google analytics account में नया ब्लॉग को ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों में कनेक्ट करना सीखेंगे।
आपको सबसे पहले गूगल पर Google Analytics सर्च करना है
 फिर आपको यहा पर गूगल एनालिटिक्स की वैबसाइट मिल जाएगी इस पर क्लिक करना है 
हम google analytics का अकाउंट बनाएंगे।

उसके बाद google analytics account बन जाने के बाद हमे Google Analytics पर एक कोड मिलेगा 
जिसे हम tracking कोड कहते है 
उस tracking code वह से कॉपी करेगे
फिर इस tracking code को अपने Blogger या word press में डालेंगे।

Blog Ko Google Analytics Se Kaise Jode

अपनी वैबसाइट को गूगल एनालिटिक्स से कनैक्ट करने के लिए आपको सबसे पहले गूगल पर Google Analytics सर्च करना है फिर आपको यहा पर गूगल एनालिटिक्स की वैबसाइट मिल जाएगी इस पर क्लिक करना है हम google analytics का अकाउंट बनाएंगे।

blog ko google analytics se connect kaise kare


यहा पर आपको ध्यान देना है जिस गूगल अकाउंट से अपने अपनी साइट को गूगल सर्च कोनसोल में जोड़ा था उसी अकाउंट से आपको गूगल Google Analytics में अकाउंट बनान है

यहा पर Set up For Free के ऊपर क्लिक करिए और आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म ओपन होगा इस फॅार्म में सबसे ऊपर my new account name मे अपना ब्लॉग का टाइटल डालिए और फिर नीचे next के ऊपर क्लिक करिए।  

blog ko google analytics se connect kaise kare

उदाहरण के लिए मेरा ब्लॉग thenewsreader365.blogspot.com है तो मैं इसका टाइटल डालूंगा The News Reader 365 और फिर नीचे next पर क्लिक करेंगे।

Next पर क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर आपको property name डालना है आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट का नाम डाल दे अब नीचे reporting time zone में क्लिक करके अपने देश इंडिया को सेलेक्ट करे 
इसके बाद आपको नीचे करेंसी का विकल्प दिखेगा Currency में US Dollar को चुन सकते हैं या फिर आप अपने हिसाब से कोई सा भी करंसी चुन सकते हैं फिर नीचे show advanced options के लिंक पर क्लिक करें और क्लिक करते ही नीचे create a universal analytics property लिखा हुआ मिलेगा और इसके सामने एक बटन दिखेगा। 




create a universal analytics property
अगर आप Google analytics का पुराना वर्जन universal analytics property बनाना चाहते हैं तो create a universal analytics property के सामने उस बटन पर क्लिक करके ऑन कर दे, और अगर आप एनालिटिक्स का नया वर्जन प्रॉपर्टी 4 (GA4) property बनाना चाहते हैं तो फिर उस बटन को बंद रहने दें।

अगर आप universal property यानी पुराना वाला ही प्रॉपर्टी बनाना चाहते हैं तो फिर create a universal analytics property के सामने वाले बटन पर क्लिक करके ऑन करें और फिर नीचे कुछ और ऑप्शन आ जाएंगे अब नीचे अपने ब्लॉग या वेबसाइट का URL डालें और फिर नीचे create a universal analytics property only के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करें, और फिर नीचे next के ऊपर क्लिक करें। 

create a universal analytics property only
 

Next करते ही आप business information वाले पेज पर आ जाएंगे अब यहां पर अगर आपका बिजनेस साइज छोटा है तो small 1 to 10 employe पर tick मार्क करने के बाद how do you  intend to use Google analytics with your business के नीचे सभी बॉक्स पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे Create पर क्लिक करें।  

business information
 
आप जैसे Create पर क्लिक करेंगे वैसे आपके सामने एक पॉपअप आएगा इस पॉपअप में ऊपर country region पर क्लिक करके अपना देश India चुनें फिर उसके नीचे I also accept the data processing terms पर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर उसके नीचे I accept the measurements controller के पास डब्बे के ऊपर क्लिक करके टिक मार्क करें और फिर नीचे I Accept के ऊपर क्लिक करें।  

create analytics account

I Accept के ऊपर क्लिक करते ही थोड़ी सी प्रक्रिया होगी और फिर आपके सामने Google analytics tracking ID एवं global site tag दिखाई देगा, global site tag 6 से 7 लाइन में कोड रहेगा इस कोड को कॉपी कर लेना है इसी कोड हम ब्लॉगर या वर्डप्रेस के हेड सेक्शन के नीचे डालना है इसे कोड़े को डालने से ब्लॉग या website  Google Analytics से कनैक्ट होगी।  

global site tag

इस कोड को हम अपनी साइट के हैड सेक्शन में डालेगे फिर अपने गूगल एनालिटिक्स अकाउंट में आकर होम पेज पर क्लिक करना होता है और फिर आपके साइट पर आ रहे ट्रैफिक का सभी डाटा यहां पर दिखने लगेगा।
यहा पर ध्यान दे की आपकी वैबसाइट का डाटा दिखने में कम से कम 24 से 48 घंटे का समय लगता है 


Blogger theme में global site tracking code कैसे  add करे

कोड को कॉपी कर लेने के बाद आपको अपने ब्लॉगर मे जाना है
 और उस पर आपको थीम पर क्लिक करना है 

थीम के ऊपर क्लिक करने के बाद दाहिने साइड में ट्रिपल डॉट मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करेंगे
 और फिर नीचे edit html के ऊपर क्लिक करना है तो आपके theme का एचटीएमएल ओपन हो जाएगा।

अब इन google analytics global site tag में ऊपर से 5 या 7  लाइन के नीचे आपको एक टैग मिलेगा <head> तो इस tag के सामने mouse curser रखकर एक बार इंटर करेंगे तो करसल head के नीचे आ जाएगा और वहीं पर इस कोड को पेस्ट कर देना है।

कोड पेस्ट करने के बाद ऊपर दाहिने साइड में सेव करने का एक छोटा सा आईकन रहेगा इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने theme को सेव कर लेंगे। 

blog ko google analytics se connect होने के बाद  अब आपके ब्लॉग की पूरी जानकारी Google Analytics पर देखेगी

Google Analytics ke Tracking code ko blogger की setting me kaise add kare?

अब आप चाहें तो google analytics tracking code को भी अपने ब्लॉग के सेटिंग्स में जाकर ऐड कर सकते हैं उदाहरण के लिए आपका गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड इस तरीके से रहेगा UA-125052642-1

इस ट्रैकिंग कोड को ब्लॉगर में ऐड करने के लिए आप अपने ब्लॉगर के डैशबोर्ड में लॉगइन कीजिए फिर बाए साइट मे नीचे सेटिंग्स के ऊपर क्लिक करें।

अब दाहिने साइड में बहुत सारे ऑप्शन आ जाएंगे जब आप स्क्रोल करते हुए जाएगे तो  इसमें आपको google analytics property id नाम का एक ऑप्शन मिलेगा।

आपको google analytics property id ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर एक छोटा सा पॉपअप खुलेगा इसी पॉपअप में आपको अपना गूगल एनालिटिक्स ट्रैकिंग कोड को पेस्ट करके सेव कर लेना है।





Wordpress theme में google analytics global site tag add करना 


अगर आप ने अपनी वैबसाइट wordpress पर बनाई है तो आपको अपने Google Analytics के कोड को कॉपी करने के बाद अपने WordPress के admin panel में login करेंगे और फिर नीचे Appearance के ऊपर क्लिक करके theme editor के ऊपर क्लिक करेंगे।

और आपके सामने आपके theme का html code ओपन हो जाएगा अब यहां पर दाहिने साइड में बहुत सारे ऑप्शन दिखेंगे इनमें से header.php को ढूंढना है और इसके ऊपर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही हेड सेक्शन का कोड आपके सामने खुल जाएगा अब यहां पर भी आप <head> के नीचे अपने Google Analytics code को पेस्ट करेंगे और फिर नीचे update file के ऊपर क्लिक करके सेव कर लेंगे।

तो हमने यहाँ पे एक google analytics demo account आपके सिखने के लिए बनाया और ऐसे करके आप अपना एक नया google analytics account बना सकते है और अपने ब्लॉग से कनेक्ट कर सकते है।

हमें उम्मीद है आपको यह पोस्ट Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare काफी पसंद आया होगा एवं इस पोस्ट के जरिए आप अपना गूगल एनालिटिक्स अकाउंट बना लिए होंगे।

अगर आपको इस पोस्ट Blog Ko Google Analytics Se Connect Kaise Kare से संबंधित किसी भी तरह के सवाल या फिर आपके पास कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट जरूर करें।

ये भी पढ़ें: 

ब्लॉगर के फ्री ब्लॉग को प्रोफेशनल कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023



Connecting Your Blog to Google Analytics




If you're searching for how to connect your blog to Google Analytics, you've come to the right place. Through this post, I'll explain how you can link your blog website with Google Analytics.

**What is Google Analytics?**

Google Analytics has no direct relationship with SEO. However, it allows us to see where visitors are coming from to our blog website. This means we can determine whether visitors are coming from Google searches, social media shares, or other sources. We can also identify which posts are receiving more traffic, helping us improve our blog by focusing on popular topics. Google Analytics recently launched its new version, (GA4) Property GA, which stands for Google Analytics.

**Connecting Your Blog to Google Analytics**

The process of connecting Google Analytics to both WordPress and Blogger is outlined here:

**For Blogger:**
1. Search for "Google Analytics" on Google.
2. Click on the Google Analytics website.
3. Create a Google Analytics account with your blog's details.
4. Obtain the Google Analytics tracking code.
5. In your Blogger dashboard, go to "Theme" and then "Edit HTML."
6. Find the <head> section and paste the tracking code below it.
7. Save the changes.

**For WordPress:**

1. Log in to your WordPress admin panel.
2. Click on "Appearance" and then "Theme Editor."
3. Open the "header.php" file.
4. Paste the Google Analytics tracking code below the <head> section.
5. Save the changes.

After adding the tracking code, your blog will start sending data to your Google Analytics account. Please note that it may take 24 to 48 hours for the data to display.

If you want to add the Google Analytics tracking code through your blog's settings:
1. In your Blogger dashboard, go to "Settings" and then "Google Analytics Property ID."
2. Paste your tracking code and save it.

For WordPress:
1. Log in to your WordPress admin panel.
2. Click on "Settings" and then "Google Analytics Property ID."
3. Paste your tracking code and save it.

After connecting, you'll be able to see comprehensive data about your blog's traffic and audience in your Google Analytics account.

I hope this detailed guide helps you successfully connect your blog to Google Analytics. If you have any questions or suggestions related to this topic, feel free to comment below.




एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें