Air Conditioner: AC में टन का मतलब क्या होता है खरीदने से पहले जान ले सारी जानकारियां - THE NEWS READER 365

Air Conditioner: AC में टन का मतलब क्या होता है खरीदने से पहले जान ले सारी जानकारियां


The News Reader 365


जब भी आप नया एक खरीदने जाते हैं तो दुकान वाला आपको पूछता है कि आपको किस तरह का एयर कंडीशनर चाहिए 1 टन का चाहिए 1.5 टन या फिर 2 टन तो यहां पर इसका मतलब क्या होता है चलिए जानते हैं इसके बारे में

Air Conditioner
Air Conditioner


अब सर्दियों समाप्त होते ही गर्मियों का मौसम आने वाला है लोग घर में से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर देते हैं ज्यादातर लोग अपने घरों में एयर कंडीशनर लगवाते हैं इसके अलावा लोग अपने ऑफिस वर्कप्लेस या गाड़ियों में भी लगवाना पसंद करते हैं गर्मियों में ऐसी का इस्तेमाल होना आम बात है





जब आप दुकान जाते हैं नया एक खरीदने के लिए तो दुकानदार आपसे पूछता है कि आपको कितने टन का एक चाहिए 1 टन 2 टन यहां पर टन का मतलब AC के वजन से नहीं होता है चलिए हम आपको बताते हैं इसका मतलब क्या होता है




टन का मतलब


यहां पर टन का मतलब टन एसी के वजन से नहीं होता है बल्कि उसकी कूलिंग क्षमता से होता है यहां पर जो टन शब्द का मतलब है यह बताता है कि 1 घंटे में आपका एसी कितनी हिट को हटा सकता है


हीट का मेजरमेंट BTU (British Thermal Unit) में नापा जाता है मतलब यह है कि 1 टन का एसी 1 घंटे में 12000 बीटीयू गर्मी निकालने की क्षमता रखता है वहीं 1.5 टन का एसी 18 000 बीटीयू BTU (British Thermal Unit की क्षमता रखता है अगर वही बात करें 2 टन एसी की तो इसमें 24000 BTU (British Thermal Unit  गर्मी निकल सकती है
 




कौन सा वाला एसी खरीदें

यहां पर एक के तन का मतलब जान लेने के बाद अब प्रश्न यह है कि कितने टन का एसी सही होगा तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां पर यह आपके एरिया के हिसाब से निर्भर करता है

अगर आपका कमरा या ऑफिस वर्क प्लेस 100 से 130 स्क्वायर फीट के है तो ऐसे कमरे के लिए 1 टन का एसी सही रहेगा

अगर आपका एरिया 130 से लेकर 200 स्क्वायर फीट तक का है तो आपके लिए 1.5 टन का एसी  सही रहेगा

अगर आपका एरिया थोड़ा बड़ा है तो आपके लिए 250  लेकर 350 स्क्वायर फीट तक का कमरे के लिए 2 टन का एसी सही रहेगा 


एक टिप्पणी भेजें

कृपया कमेंट में कोई लिंक ना डालें