The News Reader 365
हमारे पास जो भी कुछ भी चीज होती हैं उनका कोई ना कोई फायदा और कोई ना कोई नुकसान तो होता ही है इसी तरह हमारे पास जो फोन होता है उसमें बहुत सारे फायदे आपको मिल जाते हैं लेकिन उसका कुछ नुकसान भी होते हैं हम आपके यहां पर एक तरीका बताएंगे जिससे कि आप अपने फोन का रेडिएशन पता कर सकते हैं कि आपका फोन में कितना रेडिएशन आता है
आज के समय में बिना मोबाइल के हमारी जिंदगी अधूरी है किसी से फोन में बात करनी हो कुछ सर्च करना हो या कुछ वीडियो देखनी हो फोन की जरूरत पड़ती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही फोन हमारे लिए खतरनाक भी है सभी लोग मोबाइल से निकलने वाले इस रेडिएशन के बारे में नहीं जानते हैं अपने फोन में रेडिएशन पता करने के लिए आपको आपके मोबाइल को बॉक्स में देखना चाहिए आपके मोबाइल के बॉक्स में भी रेडिएशन के बारे में जानकारी होती है लेकिन अगर आपके पास मोबाइल का बॉक्स नहीं है तो भी हम आप कहां पर एक तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप जान सकते हैं कि आपके मोबाइल फोन से कितनी रेडिएशन बाहर निकलती है
यह जो रेडिएशन है यह हर मोबाइल फोन से निकलता है मोबाइल फोन से निकलने वाले इस रेडिएशन को रेडियो फ्रीक्वेंसी RF भी कहा जाता है
![]() |
| (SAR) Specific Absorption Rate. |
कैसे चेक किया जाता है मोबाइल का रेडिएशन कितना है और कितना होना चाहिए
मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन को सर SAR वैल्यू में नापा जाता है सर का मतलब होता है Specific Absorption Rate. मैं आपके मोबाइल बॉक्स में भी लिखा होता है लेकिन अगर आपके पास मोबाइल का बॉक्स नहीं है हम आपके यहां पर बताएंगे क्या आप इसे कैसे जान सकते हैं इसके लिए आपको अपने मोबाइल में डायल पैड को खोलना है और उसमें एक कोड डालना है यह कोड है *#07# जैसे आप इस कोड को डायल करेंगे तो आपको आपके स्क्रीन मोबाइल की स्क्रीन में फोन की सर वैल्यू कितनी है दिख जाएगी

