The News Reader 365
ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आप सही जगह है आपको इस पोस्ट के माध्यम से मै पूरी जानकारी देने वाला हु की आप कैसे ब्लॉगर की मदद से कैसे पैसा कमा सकते है
अगर इंटरनेट पर सर्च किया जाए हाउ तो earn मनी ऑनलाइन how to earn money online तो हमेशा सबसे पहले ब्लॉगिंग और यूट्यूब की ही बात की जाती है क्योकि इन दोनों ही तरीको से लाखों में कमाई की जाती है ये दोनों ही बहुत बड़े साधन है ऑनलाइन पैसा कमाने के इसके अलावा और दूसरे भी साधन जहा से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsorship, Brand Promotion जैसे कई तरीके से यूट्यूब और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। लेकिन इन सबमे अभी टाइम लगेगा क्योकि अभी हम शुरुआत कर रहे है
अगर देखा जाये तो ब्लॉगिंग करने के के लिए दो प्लैटफ़ार्म बेस्ट है जहा से आप ब्लोगिंग कर सकते है
1. WordPress जो की ओपेन सोर्स है दुनिया भर की सबसे ज्यादा वैबसाइट इसी प्लैटफ़ार्म पर बनी हुई है मगर यह फ़्री नहीं है इसमे आपको पैसे देने होते है आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता है जो आपके प्लान के हिसाब से है की आप कितने साल के लिए खरीदेगे WordPress ब्लॉग बनाने में कम से कम खर्च 3000 रूपये के आसपास होता है जो हर कोई इतना इनवेस्ट शुरू में नहीं कर सकता है।
2. Blogger इसे गूगल ने बनाया है इसलिए यह गूगल का प्रॉडक्ट जो की जो की 100% फ़्री है यहा पर आपको 1 रूपय भी नहीं देना पड़ता है यहा पर आपको फ़्री में डोमेन name के साथ फ़्री में होस्टिंग भी मिल जाती है यहा पर आप अपना ब्लॉग आसानी से बना सकते है और लाखों रुपए earn कर सकते है
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
जब आप पैसा इन्वेस्ट करने में सक्षम नहीं होते है तो आपके लिए ब्लॉगर का ही रास्ता बचता है जहा आप फ़्री में ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगिंग करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको एक -एक स्टेप बताऊंगा की आप ब्लॉगर पर फ़्री में कैसे ब्लॉग बना सकते है और कैसे ब्लोगिंग की मदद से पैसा कमा सकते है
तो सबसे पहले चलिये जानते है कि ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग क्या होता है ?
ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी जाती है किसी बारे में जो ऑनलाइन इंटरनेट पर पब्लिश होती है जैसे हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तो जो रिज़ल्ट आता है वो किसी न किसी के द्वोरा लिखी हुई होती है ये ब्लॉग है गूगल बस उन वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखाता है अगर आपको किसी टॉपिक, विषय की जानकारी है तो आप अपना इंटरनेट पर एक ब्लॉग बनाकर उसपर अपनी जानकारी लिखकर शेयर कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है और यही ब्लॉगिंग है इसे के जरिए लोग पैसे कमाते है।
वेबसाइट क्या होती है
हम किसी भी जानकारी को ब्लॉग बनाकर वैबसाइट पर ही लिखते है वैबसाइट किसी कंपनी की भी हो सकती है जैसे आप यहा पर पढ़ रहे है ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये तो आप इसे वैबसाइट पर ही पढ़ रहे वैबसाइट का एक url होता है जैसे इस वैबसाइट का url है https://thenewsreader365.blogspot.com
ब्लॉग टोपिक्स
आप किसी भी टोपिक्स पर ब्लॉग बना सकते है जिस टोपिक्स के बारे में आपको अच्छा knowledge हो वो टोपिक्स हो सकते है खाना बनाना, गेम खेलना, News Blog लिखना, Technology के बारे में ब्लॉग बना सकते है ऐसे बहुत से टॉपिक है।
ब्लॉगर पर कैसे वैबसाइट बनाये
आपको ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने और Blogger पर फ्री में Blogging करने के लिए किसी चीज की जरूरत नही है बस आपकी Email Id/Gmail Id होनी चाहिए जिससे आप blogger.com पर फ़्र्री में वैबसाइट बना सकते है आप वैबसाइट मोबाइल या लैपटाप से भी बना सकते है अगर आपके पास लैपटाप है तो अच्छी बात है लेकिन आपके पास लैपटाप नहीं है तो भी आप मोबाइल की मदद से वैबसाइट बना सकते है आपको मोबाइल पर डेस्कटॉप मोड ओपेन कर लेना है जिससे आपको अच्छे से दिखेगा
ये भी पढ़ें: ब्लॉगर वैबसाइट का बेस्ट Seo सेटिंग कैसे करे हिंदी में Blogger Blog Me SEO setting Kaise Kare
1. blogger.com की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले गूगल पर सर्च करे ब्लॉगर तो आपको blogger किस वैबसाइट मिल जाएगी इस पर क्लिक करके blogger.com की वेबसाइट पर जाये
2. blogger में अकाउंट बनाये
जब आप blogger com की साइट पर पहुँचते है यहाँ आपको “प्रवेश करें” का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर आपको कि्लक करना है। फिर आपको अपनी Email Id/Gmail Id डालना है और उसका पासवर्ड देकर Blogger.com पर लॉगइन कर लेना है।
3. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
जब आप Blogger.com पर लॉगइन हो जाते है अब आपको “अपना ब्लॉग बनाएं” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
4. अपने ब्लॉग का नाम डाले
जब आप आप अपना ब्लॉग बनाये पर कि्लक करते है यहाँ पर एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको “अपने ब्लॉग के लिए कोई नाम चुने” को कहाँ जायेगा तो आप जिस नाम से अपना ब्लॉग बनाना चाहते है वो नाम उसके नीचे लिखे और नीचे दिये गये ऑप्शन “अगला (Next)” ऑप्शन पर कि्लक करें। यहा पर नाम आपकी वैबसाइट के url जैसा हो सकता है जैसे इस वैबसाइट का नाम है The News Reader 365 और इसका url है https://thenewsreader365.blogspot.com
5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
जैसे ही आप अपने ब्लॉग का नाम डालकर Next पर कि्लक करते है फिर से अगला पेज वैसा ही ओपन होगा जहाँ आपको “अपने ब्लॉग के लिए कोई यूआरएल चुनें” को कहा जायेगा।
तो आज जिस नाम का URL बनाना चाहते है वो नाम लिखे जैसे हमारी इस वैबसाइट का url है है https://thenewsreader365.blogspot.com आपको मै यहा सलाह डुगा की आपका ब्लॉग जिस टोपिक्स पर है उसके हिसाब से नाम सेलेक्ट करे और नीचे दिये गये ऑप्शन “अगला (Next)” पर कि्लक करे
यहाँ ध्यान दे कि जो URL नाम आपने डाला है उस नाम से पहले ही किसी ने वैबसाइट बना लिया हो तो आपको यहाँ पर एक रेड कलर में Error दिखाई देगा मतलब कि यह नाम उपलब्ध नही है। आपको यहा दुसरा यूआरएल डालना होगा जो available हो और Next पर कि्लक करें।
6. ब्लॉग का डिसप्ले नाम डाले
जैसे ही आप Url नाम डालकर Next पर कि्लक करेंगे अगले पेज पर फिर से वैसा ही इंटरफेस दिखाई देगा जहाँ आपको “अपने डिसप्ले नाम की पुष्टि करें” को कहा जायेगा। डिसप्ले नाम में आपको अपना नाम लिखना है यह ब्लॉग राइटर का नाम होता है जो आपकी ब्लॉग पोस्ट में User को डिखाई देगा तो यहाँ पर आपको अपना नाम डालकर नीचे दिये गये ऑप्शन “खत्म करें (Finish)” पर कि्लक करें।
7. ब्लॉगर पर वैबसाइट
जैसे ही आप Finish पर कि्लक करते आपका ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का तरीका कंपलिट हो जाता और आप ब्लॉग बन जाता है जो इस तरह आपको दिखाई देता है मतलब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है।
यहाँ पर आप नीचे दिये गये ऑप्शन प्लस आइकन पर कि्लक करके ब्लॉग लिखकर पब्लिश करना शुरू कर सकते है और ऊपर दिये गये मेनु ऑप्शन पर कि्लक करने से आपको इस ब्लॉग को मैनेज करने के सभी ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने इस ब्लॉग को पूरी तरह मैनेज कर सकते है।
ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए 2023
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाए ? अगर आप ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना चाहते है तो आप सही जगह है आपको इस पोस्ट के माध्यम से मै पूरी जानकारी देने वाला हु की आप कैसे ब्लॉगर की मदद से कैसे पैसा कमा सकते है
अगर इंटरनेट पर सर्च किया जाए हाउ तो earn मनी ऑनलाइन how to earn money online तो हमेशा सबसे पहले ब्लॉगिंग और यूट्यूब की ही बात की जाती है क्योकि इन दोनों ही तरीको से लाखों में कमाई की जाती है ये दोनों ही बहुत बड़े साधन है ऑनलाइन पैसा कमाने के इसके अलावा और दूसरे भी साधन जहा से आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते है जैसे Affiliate Marketing, Refer And Earn, Sponsorship, Brand Promotion जैसे कई तरीके से यूट्यूब और ब्लॉग से पैसे कमा सकते है। लेकिन इन सबमे अभी टाइम लगेगा क्योकि अभी हम शुरुआत कर रहे है
अगर देखा जाये तो ब्लॉगिंग करने के के लिए दो प्लैटफ़ार्म बेस्ट है जहा से आप ब्लोगिंग कर सकते है
1. WordPress जो की ओपेन सोर्स है दुनिया भर की सबसे ज्यादा वैबसाइट इसी प्लैटफ़ार्म पर बनी हुई है मगर यह फ़्री नहीं है इसमे आपको पैसे देने होते है आपको होस्टिंग और डोमेन खरीदना पड़ता है जो आपके प्लान के हिसाब से है की आप कितने साल के लिए खरीदेगे WordPress ब्लॉग बनाने में कम से कम खर्च 3000 रूपये के आसपास होता है जो हर कोई इतना इनवेस्ट शुरू में नहीं कर सकता है।
2. Blogger इसे गूगल ने बनाया है इसलिए यह गूगल का प्रॉडक्ट जो की जो की 100% फ़्री है यहा पर आपको 1 रूपय भी नहीं देना पड़ता है यहा पर आपको फ़्री में डोमेन name के साथ फ़्री में होस्टिंग भी मिल जाती है यहा पर आप अपना ब्लॉग आसानी से बना सकते है और लाखों रुपए earn कर सकते है
ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग कैसे बनाये और पैसे कैसे कमाए?
जब आप पैसा इन्वेस्ट करने में सक्षम नहीं होते है तो आपके लिए ब्लॉगर का ही रास्ता बचता है जहा आप फ़्री में ब्लॉगिंग कर सकते है और ब्लॉगिंग करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है।
इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको एक -एक स्टेप बताऊंगा की आप ब्लॉगर पर फ़्री में कैसे ब्लॉग बना सकते है और कैसे ब्लोगिंग की मदद से पैसा कमा सकते है
तो सबसे पहले चलिये जानते है कि ब्लॉग क्या होता है?
ब्लॉग क्या होता है ?
ब्लॉग के माध्यम से जानकारी दी जाती है किसी बारे में जो ऑनलाइन इंटरनेट पर पब्लिश होती है जैसे हम गूगल पर कुछ सर्च करते है तो जो रिज़ल्ट आता है वो किसी न किसी के द्वोरा लिखी हुई होती है ये ब्लॉग है गूगल बस उन वेबसाइट और ब्लॉग को सर्च रिजल्ट में दिखाता है अगर आपको किसी टॉपिक, विषय की जानकारी है तो आप अपना इंटरनेट पर एक ब्लॉग बनाकर उसपर अपनी जानकारी लिखकर शेयर कर सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है और यही ब्लॉगिंग है इसे के जरिए लोग पैसे कमाते है।
वेबसाइट क्या होती है
हम किसी भी जानकारी को ब्लॉग बनाकर वैबसाइट पर ही लिखते है वैबसाइट किसी कंपनी की भी हो सकती है जैसे आप यहा पर पढ़ रहे है ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाये तो आप इसे वैबसाइट पर ही पढ़ रहे वैबसाइट का एक url होता है जैसे इस वैबसाइट का url है https://thenewsreader365.blogspot.com
ब्लॉग टोपिक्स
आप किसी भी टोपिक्स पर ब्लॉग बना सकते है जिस टोपिक्स के बारे में आपको अच्छा knowledge हो वो टोपिक्स हो सकते है खाना बनाना, गेम खेलना, News Blog लिखना, Technology के बारे में ब्लॉग बना सकते है ऐसे बहुत से टॉपिक है।
ब्लॉगर पर कैसे वैबसाइट बनाये
आपको ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने और Blogger पर फ्री में Blogging करने के लिए किसी चीज की जरूरत नही है बस आपकी Email Id/Gmail Id होनी चाहिए जिससे आप blogger.com पर फ़्र्री में वैबसाइट बना सकते है आप वैबसाइट मोबाइल या लैपटाप से भी बना सकते है अगर आपके पास लैपटाप है तो अच्छी बात है लेकिन आपके पास लैपटाप नहीं है तो भी आप मोबाइल की मदद से वैबसाइट बना सकते है आपको मोबाइल पर डेस्कटॉप मोड ओपेन कर लेना है जिससे आपको अच्छे से दिखेगा
ये भी पढ़ें: ब्लॉगर वैबसाइट का बेस्ट Seo सेटिंग कैसे करे हिंदी में Blogger Blog Me SEO setting Kaise Kare
1. blogger.com की वेबसाइट पर जाये
सबसे पहले गूगल पर सर्च करे ब्लॉगर तो आपको blogger किस वैबसाइट मिल जाएगी इस पर क्लिक करके blogger.com की वेबसाइट पर जाये
2. blogger में अकाउंट बनाये
जब आप blogger com की साइट पर पहुँचते है यहाँ आपको “प्रवेश करें” का एक विकल्प दिखाई देगा आपको उस पर आपको कि्लक करना है। फिर आपको अपनी Email Id/Gmail Id डालना है और उसका पासवर्ड देकर Blogger.com पर लॉगइन कर लेना है।
3. अपना ब्लॉग बनाएं पर कि्लक करे
जब आप Blogger.com पर लॉगइन हो जाते है अब आपको “अपना ब्लॉग बनाएं” के ऑप्शन पर कि्लक करना है
4. अपने ब्लॉग का नाम डाले
जब आप आप अपना ब्लॉग बनाये पर कि्लक करते है यहाँ पर एक नया पेज ओपन होगा जहाँ आपको “अपने ब्लॉग के लिए कोई नाम चुने” को कहाँ जायेगा तो आप जिस नाम से अपना ब्लॉग बनाना चाहते है वो नाम उसके नीचे लिखे और नीचे दिये गये ऑप्शन “अगला (Next)” ऑप्शन पर कि्लक करें। यहा पर नाम आपकी वैबसाइट के url जैसा हो सकता है जैसे इस वैबसाइट का नाम है The News Reader 365 और इसका url है https://thenewsreader365.blogspot.com
5. अपने ब्लॉग का URL नाम डाले
जैसे ही आप अपने ब्लॉग का नाम डालकर Next पर कि्लक करते है फिर से अगला पेज वैसा ही ओपन होगा जहाँ आपको “अपने ब्लॉग के लिए कोई यूआरएल चुनें” को कहा जायेगा।
तो आज जिस नाम का URL बनाना चाहते है वो नाम लिखे जैसे हमारी इस वैबसाइट का url है है https://thenewsreader365.blogspot.com आपको मै यहा सलाह डुगा की आपका ब्लॉग जिस टोपिक्स पर है उसके हिसाब से नाम सेलेक्ट करे और नीचे दिये गये ऑप्शन “अगला (Next)” पर कि्लक करे
यहाँ ध्यान दे कि जो URL नाम आपने डाला है उस नाम से पहले ही किसी ने वैबसाइट बना लिया हो तो आपको यहाँ पर एक रेड कलर में Error दिखाई देगा मतलब कि यह नाम उपलब्ध नही है। आपको यहा दुसरा यूआरएल डालना होगा जो available हो और Next पर कि्लक करें।
6. ब्लॉग का डिसप्ले नाम डाले
जैसे ही आप Url नाम डालकर Next पर कि्लक करेंगे अगले पेज पर फिर से वैसा ही इंटरफेस दिखाई देगा जहाँ आपको “अपने डिसप्ले नाम की पुष्टि करें” को कहा जायेगा। डिसप्ले नाम में आपको अपना नाम लिखना है यह ब्लॉग राइटर का नाम होता है जो आपकी ब्लॉग पोस्ट में User को डिखाई देगा तो यहाँ पर आपको अपना नाम डालकर नीचे दिये गये ऑप्शन “खत्म करें (Finish)” पर कि्लक करें।
7. ब्लॉगर पर वैबसाइट
जैसे ही आप Finish पर कि्लक करते आपका ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाने का तरीका कंपलिट हो जाता और आप ब्लॉग बन जाता है जो इस तरह आपको दिखाई देता है मतलब आपका फ्री ब्लॉग बन चुका है।
यहाँ पर आप नीचे दिये गये ऑप्शन प्लस आइकन पर कि्लक करके ब्लॉग लिखकर पब्लिश करना शुरू कर सकते है और ऊपर दिये गये मेनु ऑप्शन पर कि्लक करने से आपको इस ब्लॉग को मैनेज करने के सभी ऑप्शन मिल जायेगा जिससे आप अपने इस ब्लॉग को पूरी तरह मैनेज कर सकते है।
आपको यह पोस्ट पसंद आ सकती है
THE NEWS READER 365
आपको यहां टेक नॉलेज ब्लॉगिंग,ट्रेंडिंग टोपिक्स, मनोरंजन, नई फिल्म के बारे मे, टेक्नालजी, tech, नए मोबाइल, पैसा कमाने के तरीके, बिजनेस idea, टिप्स एंड ट्रिक्स आदि और भी बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी ।
लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारे WHATSAPP ग्रुप से जुड़े, fACEBOOK पेज लाइक करे और हमारे TWITTER अकाउंट को फॉलो करे साथ ही आप हमारे TELEGRAM CHANNEL से भी जुड़े ।
अगर आप हमसे अपनी कोई बात शेयर करना चाहते है या अपनी राय देना चाहते है तो कॉमेंट में लिखें
How to Create a Free Blog on Blogger and Earn Money in 2023
If you're interested in starting a blog for free and want to earn money through blogging, you're in the right place. In this post, I'll provide you with a step-by-step guide on how to create a blog on Blogger and how you can make money through blogging.
When searching the internet for ways to earn money online, blogging and YouTube are often the first topics that come up. These two platforms have the potential to generate significant income, with countless success stories of online earners. In addition to blogging and YouTube, there are other methods such as affiliate marketing, refer and earn, sponsorship, and brand promotion, which can also help you earn money online. However, let's start with the basics.
Creating a Blog on Blogger for Free:
1. **WordPress**: WordPress is an open-source platform used to create websites and blogs. While it offers extensive customization and functionality, it's not entirely free. You'll need to invest in hosting and domain registration, which can cost around 3000 INR or more.
2. **Blogger**: Developed by Google, Blogger is a completely free platform that offers both domain and hosting. This makes it an excellent choice for beginners who want to start a blog without any initial investment.
Steps to Create a Blog on Blogger Step-by-Step Guide:
Now, let's go through the detailed process of creating a free blog on Blogger:
1. **Visit Blogger**: Open your web browser and go to the Blogger website by typing "www.blogger.com" into the address bar and pressing Enter.
2. **Log In**: If you already have a Google account (Gmail), click on the "Sign In" button. If not, create a Google account by clicking "Create Account" and following the prompts.
3. **Dashboard**: After logging in, you'll be directed to the Blogger dashboard. Click on the "Create a Blog" button to begin the blog creation process.
4. **Blog Name and Address**: A window will pop up where you can choose a name for your blog. This name will be part of your blog's URL. For example, if you choose the name "TravelExplorations," your blog's URL could be "travelexplorations.blogspot.com." Click "Next" to proceed.
5. **Choose a Template**: Blogger provides various templates (also known as themes) that determine how your blog will look. Select a template that resonates with your blog's topic. You can always change it later. Click "Create Blog" to continue.
6. **Start Blogging**: Congratulations! Your blog is now created. You'll be directed to the Blogger dashboard for your new blog. Click on the "New Post" button to start writing and publishing your first blog post.
Blogging Basics:
A blog is an online platform where you can share your knowledge, opinions, and information about various topics. Through blogging, you can reach a wide audience and potentially earn money through different monetization methods.
Benefits of Blogger:
- It's a free platform provided by Google.
- It offers free domain and hosting.
- You can easily create and manage your blog without technical expertise.
- Blogger provides templates for customization.
- You can start earning money through your blog once you have a good readership.
Choose Your Blogging Niche:
Select a niche or topic you're passionate about and have expertise in. This could be anything from food, games, news, technology, or any other area of interest.
Starting your blogging journey on Blogger is a cost-effective way to enter the world of online content creation. As your blog gains traction and readership, you can explore various monetization strategies such as Google AdSense, affiliate marketing, sponsored posts, and more.
Welcome to THE NEWS READER 365!
Here, you will find information about tech knowledge, trending topics, entertainment, the latest movies, technology updates, new mobile devices, ways to earn money, business ideas, tips and tricks, and much more.
To stay updated with the latest information, join our WhatsApp group, like our Facebook page, follow our Twitter account, and also connect with us on our Telegram channel.
If you wish to share something with us or provide your opinions, feel free to write in the comments section.