The News Reader 365
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है या अपने ब्लॉगिंग शुरू की है तो आप अभी भी ब्लॉगिंग के बारे ज्यादा जानकारी नहीं रखते होगे ब्लॉगिंग के बहुत ही अच्छा पेशा है आप ब्लॉगिंग की मदद से लाखों रूपये कमा सकते है आप ब्लॉगिंग को अपने हिसाब से फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते है
अगर अपने अपना ब्लॉग बना लिया है या बनाने वाले है तो आपको अपने लिखे हुए आर्टिकल को गूगल पर सर्च में इंडेक्स करने की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट के माध्यम से हम जनेगे की आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को गूगल में सर्च कैसे करा सकते है अपने लिखे हुए आर्टिकल को गूगल में सर्च में इंडेक्स करना के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग या वैबसाइट को Google search console पर सबमिट करना होता है Google search console गूगल का ही एक टूल या कहे की प्रॉडक्ट है जिसे गूगल ने ब्लॉग पोस्ट को सबमिट करने के लिए दिया है
इस पोस्ट के माध्यम से हम जानेंगे कि अपने लिखे हुए आर्टिकल ब्लॉग पोस्ट को गूगल में जल्दी कैसे इंडेक्स करें हमारा ब्लाग कभी-कभी हम देखते हैं कि गूगल में दिखाई नहीं देता इसका कारण यह है कि वह गूगल में इंडेक्स ही नहीं होता है । हम अपना आर्टिकल पब्लिश करते ही सबसे पहले गूगल सर्च कंसोल में उसे आर्टिकल का यूआरएल सबमिट करते हैं
ब्लॉग का गूगल सर्च में इंडेक्स न होने का कारण
हमारा ब्लाग कई बार गूगल सर्च में इंडेक्स नहीं होता इसका सबसे प्रमुख कारण यह है कि हम अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर लगातार या नियमित पोस्ट लिखते ही नहीं है रेगुलर पोस्ट नहीं लिख पाते हैं तो गूगल का crawler जो हमारे वेबसाइट की गतिविधियों का जो ध्यान रखना है वह देखता है कि आपने पिछली बार पोस्ट कब की तो उसके हिसाब से आपकी गतिविधियों का गूगल में इंडेक्स करता है
जैसे की आपने पहले आर्टिकल 2 दिन बाद डाला तो क्या आप फिर से दूसरा आर्टिकल 2 दिन बाद ही डालते हैं लेकिन अगर आपने एक हफ्ते बाद डाला दूसरा आर्टिकल गूगल पर इंडेक्स नहीं करता जल्दी क्योंकि गूगल के crawler को पता होता है कि आप हर दिन हर 2 दिन बाद आर्टिकल डालते हैं तो crawler हर 2 दिन बाद ही आपकी वेबसाइट को crawl करता है
आपने अगर कभी इस तरफ गौर किया हो कि जब किसी भी न्यूज साइट पर कोई आर्टिकल है जानकारी डाली जाती है तो और तुरंत ही दिखने लगती है गूगल पर सर्च करते ही दिख जाती है उसमें टाइम भी लिखा होता है कि कितने घंटे पहले डाली गई है वह इसलिए होता है क्योंकि न्यूज साइट वाले लगातार कुछ ना कुछ आर्टिकल या जानकारी अपनी वेबसाइट पर डालते ही रहते हैं तो यहां पर आपको भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर हर दिन कुछ ना कुछ डाल नहीं होगा या किसी पुरानी पोस्ट को अपडेट करना होगा जिससे गूगल को पता चले कि आप अपने ब्लॉग पर एक्टिव है तो जब भी क्राउलर आपकी वेबसाइट को स्क्रोल करेगा तो आपकी पोस्ट को गूगल पर इंडेक्स करेगा
इसलिए आपको एक स्ट्रेटजी बनानी होगी कि आप अपने वेबसाइट पर कब पोस्ट करेंगे हफ्ते में सिर्फ एक बार या हर दिन सिर्फ एक बार या दो दिन बाद हर 2 दिन को छोड़कर आपको इसी तरह काम करना होगा ऐसा नहीं की एक आर्टिकल आज डाल दिया फिर कल भी डाल दिया फिर परसों नहीं डाला इसलिए आपको अपने हिसाब से फिक्स करके आर्टिकल डालना है कि आप एक आर्टिकल के दो दिन बाद डालेंगे और फिर उसके बाद 2 दिन बाद आर्टिकल डालेंगे।
आप जब भी अपने ब्लॉग पर आर्टिकल डालेंगे तो क्राउलर उसके हिसाब से आएगा इस जैसे की आप दो दिन बाद पोस्ट डालेंगे तो गूगल का क्राउलर दो दिन बाद ही आपकी वेबसाइट पर आया करेगा इसलिए आपको लगातार पोस्ट करनी होगी या फिर पुरानी पोस्ट को अपडेट करनी होगी थोड़ा सा चेंज करना होगा उसमें ताकि crawler पता चले कि आप कुछ ना कुछ कर रहे हैं अपने वेबसाइट पर
अगर आप ऐसा नहीं करते तो crawler आपके साइट पर आता है तो उसे कुछ भी नहीं मिलता तो वापस चला जाता है और फिर यह कब आएगा दोबारा से यह पता नहीं चलता यह सब गूगल का एल्गोरिथम से चलता है
इंडेक्स में आने वाली को सॉल्व कैसे करें प्रॉब्लम
यहां परफॉर्मेंस का ऑप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करके आप अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का परफॉर्मेंस देख सकते हैं
जब आपकी पोस्ट है आर्टिकल गूगल में इंडेक्स नहीं हो पा रहे हैं तो सबसे पहले आपको उसे लिंक को कॉपी करना है अपने ब्लॉग की लिंक को और गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करने के लिए रिक्वेस्ट करनी है
जैसे ही आप इंटर दबाकर सर्च करेंगे एक पॉप अप आएगा उसमें लिखा रहेगा रिट्रीविंग डाटा फ्रॉम गूगल इंडेक्स Retrieving data from google index यह टूल आपको बता देगा कि आपका ब्लॉग गूगल में है कि नहीं
अगर यह गूगल में नहीं है तो लिखा हुआ आ जाएगा URL is not on Google फिर आप रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग के ऊपर क्लिक करके पेज इंडेक्सिंग के लिए रिक्वेस्ट करोगे
रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग के ऊपर क्लिक करते ही गूगल आपका उसे ब्लॉक आया आर्टिकल को सर्च करेगा की उसके क्राउलर से इस पेज को crowle कर पा रहे हैं या नहीं अगर नहीं कर पा रहा है तो आपका रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगा और आपको दो दिन तक यह पेज आपका इंडेक्स हो जाएगा
ब्लॉग पोस्ट को जल्दी कैसे इंडेक्स करें
अगर आप चाहते हैं कि आपके द्वारा लिखे हुए पोस्ट आधा घंटा से लेकर 1 घंटे के अंदर ही गूगल सर्च में इंडेक्स हो जाए तो सबसे पहले आपको आर्टिकल पब्लिश करते ही रिक्वेस्ट इंडेक्सिंग के लिए गूगल सर्च कंसोल पर इंडेक्स करना है उसके बाद आपको अपने लिखे हुए ब्लॉक को जितना हो ज्यादा हो सके आप उसको सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे आप लिंक्डइन, क्युरा, फेसबुक, ट्विटर और भी जिन सोशल मीडिया के बारे में आप जानते हैं वहां पर शेयर करना है
मेरे यहां पर एक सलाह है की आपको अपने जो सोशल मीडिया अकाउंट है उन्हें अपने वेबसाइट या ब्लॉग के नाम से ही बनाएं इससे होता यह है कि आप जिस भी सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाते हैं वह भी गूगल में इंडेक्स होते रहते हैं तो आपका ब्लाग भी उसके साथ ही इंडेक्स होगा आपको वहां से भी ट्रैफिक आ सकता है
आप जब भी अपने पोस्ट को पब्लिश करने के बाद इन सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करेंगे तो पोस्ट पर अचानक्स ट्रैफिक आने लगेगा और वह जल्दी से गूगल में इंडेक्स होगा आपका पोस्ट
जो भी बड़े-बड़े सोशल मीडिया अकाउंट होते हैं अगर आपको वहां पर लिंक है तो वह भी इंडेक्स होता रहेगा क्योंकि गूगल के
सोशल मीडिया साइट को कॉल करते रहते हैं
पोस्ट को इंटरलिंक करें
अगर आपने कभी भी किसी भी वेबसाइट पर कोई जानकारी पढ़ी होगी तो आपने वहां पर देखा होगा कि उसे जानकारी से संबंधित और भी पोस्ट आपको दिखाने लगती है वह इंटरलिकिंग होती है वैसे हम यह जानकारी मिलती है कि
जब आप नया ब्लॉग आर्टिकल लिखते हैं तो उसे पब्लिश करने के बाद जो उसे लिखे हुए आर्टिकल की लिंक है उसे कॉपी करें और जो टाइटल है उसे भी कॉपी करके पिछले लिखे हुए पोस्ट या आर्टिकल पर डालकर इंटरलिंक कर दें इससे होता है की गूगल आपकी पोस्ट को जल्दी से इंडेक्स करता है
ब्लॉग का आरएसएस फीड बनाएं RSS feed of blog
आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का RSS feed जरूर बनाएं इससे होता यह है कि जब आपको ही आर्टिकल पब्लिश करते हैं या पुराने आर्टिकल को अपडेट करेंगे तो तो आईएस स्पीड में अपने आप ही अपडेट हो जाता है इससे गूगल को पता चलता है कि आपने नया पोस्ट डाला है
फीड बर्नर गूगल के द्वारा बनाया हुआ एक टूल मैनेजमेंट है जो आर एस एस RSS feed से संबंधित काम करता है
ब्लॉग को पिंग करें
अपने ब्लॉक को पिक करने से होता है कि यह दूसरे भी सर्च इंजन से गूगल विंग याहू में जल्दी से इंडेक्स हो जाता है
अपने ब्लॉग या वेबसाइट को पिक करने के लिए आपको पींगो मैटिक ping o matic लिखकर गूगल में सर्च करना है फिर आप सामने एक वेबसाइट आएगी उसे पर क्लिक करके अपने ब्लॉग का नाम यूआरएल और RSS feed डालने के बाद सेंड पर क्लिक करना है आपकी वेबसाइट पिंग हो जाएगी
साइट मैप सबमिट करें
अगर आपकी वेबसाइट वर्ल्ड प्रेस पर है तो योस्ट एस ई ओ प्लगइन साइड में बना कर दे देता है जिसे आप सर्च कंसोल के साइड में साइड में वाले सैक्सन पर जाकर सबमिट कर सकते हैं
ब्लॉग इंडेक्स हुआ या नहीं कैसे चेक करें
आप यह देख सकते हैं कि आपका ब्लॉग गूगल पर इंडेक्स हुआ कि नहीं इसके लिए एक तरीका यहां पर
आप अपने ब्राउजर में टाइप करेंगे site: और फिर इसके बाद आप अपने blog या blog post के यूआरएल को पेस्ट करेंगे बिना स्पेस दिये और फिर सर्च करेंगे तो अगर आपके पेज इंडेक्स हो गया रहेगा तो सर्च रिजल्ट में ऊपर ही आपका वो ब्लॉग या ब्लॉग पोस्ट शो करेगा।
उदाहरण के लिए मेरा ब्लॉग का यूआरएल है https://thenewsreader365.blogspot.com तो ये गूगल में इंडेक्स है या नहीं इसको चेक करने के लिए मैं अपने ब्राउज़र में टाइप करूंगा
और फिर इसे सर्च करूंगा तो सर्च रिजल्ट में ऊपर ही मेरा ब्लॉग दिखाई देगा इसके मतलब कि ये गुगल मे इंडेक्स है।

