The News Reader 365
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है या अपने ब्लॉगिंग शुरू की है तो आप अभी भी ब्लॉगिंग के बारे ज्यादा जानकारी नहीं रखते होगे ब्लॉगिंग के बहुत ही अच्छा पेशा है आप ब्लॉगिंग की मदद से लाखों रूपये कमा सकते है आप ब्लॉगिंग को अपने हिसाब से फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते है
आज हम इस पोस्ट के माध्यम से गेस्ट ब्लॉगिंग के बारे में जानेंगे कि गेस्ट ब्लॉगिंग क्या है यह हमारे ब्लॉक के रैंक के लिए किस प्रकार महत्वपूर्ण है गेस्ट ब्लॉगिंग कैसे करें और हम यहां पर कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में जानेंगे जहां से पर आप गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं
गेस्ट ब्लॉगिंग के माध्यम से हम एक अच्छी सी बैक लिंक बन सकते हैं बैक लिंक कई तरह से बना सकते हैं हम इस पोस्ट के माध्यम से गेस्ट ब्लॉगिंग के माध्यम से बैंक लिंक बनाने के बारे में जानेंगे
गेस्ट पोस्ट क्या हैं Guest Post in hindi
गेस्ट पोस्टिंग को हम आसान भाषण समझे तो जैसे की आपको अपने वेबसाइट के लिए बैक लिंक चाहिए तो आप अपने वेबसाइट के टांपिक से संबंधित दूसरा हाई अथॉरिटी साइट्स को ढूंढेंगे और एक आर्टिकल लिखकर उसमें अपने वेबसाइट का लिंक डालकर उसको अपने साइड में पब्लिश करने के लिए बोलेंगे
जब आपके लिखे हुए आर्टिकल को अपने जैसे वेबसाइट में गेस्ट पोस्टिंग के लिए सबमिट किया है वह उसे पब्लिश कर देता है तो आपको एक पावरफुल लिंक मिल जाएगा और उसकी एक फ्री में आपके द्वारा लिखा गया आर्टिकल भी मिल जाएगा इससे दोनों का फायदा होता है
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको चार ऐसी वेबसाइट के बारे में बताएंगे जहां पर आप गेस्ट पोस्टिंग कर सकते हैं अपने हिंदी लैंग्वेज और इंग्लिश के अलावा भी आप यहां पर कैसे पोस्टिंग कर सकते हैं आपको इन वेबसाइट में लैंग्वेज प्राइवेसी पर जाकर देख सकते हैं
आप इस वेबसाइट में गेस्ट पोस्टिंग कर सकते हैं इस वेबसाइट का डोमेन अथॉरिटी 67 है और उसका पेज अथॉरिटी 57 है साथ ही इस स्पैम स्कोर 1% से भी काम है
इस वेबसाइट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप यहां पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा कई सारी भाषाओं में गेस्ट ब्लॉगिंग कर सकते हैं अपने आर्टिकल को पोस्ट कर सकते हैं यहां पर अप्रूवल लेने की जरूरत नहीं पड़ती है यहां पर पोस्ट करते ही आपका ब्लॉग लाइव हो जाता है
आपके यहां पर एक चीज ध्यान देनी है कि क्या आप जिस भी विषय पर आर्टिकल लिख रहे हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दें आधा अधूरा छोड़ ना दें नहीं तो हो सकता लाइव होने के बाद आगे चलकर यह वेबसाइट आपके आर्टिकल पोस्ट को हटा दे
यहां पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए सबसे पहले आपको ब्लॉक पर विकसित करेंगे फिर साइन अप पर क्लिक करके अपना एक प्रोफाइल बनाएंगे प्रोफाइल में पूरी जानकारी डालेंगे आप इस बात की और ध्यान दें कि यहां पर सारी जानकारी सही-सही डालें नहीं तो हो सकता क्या आप आगे अधूरी जानकारी डालेंगे तो आपके अकाउंट को BOT अकाउंट समझ कर हटा दिया जाएगा
यहां पर जिस भी बारे में आर्टिकल लिखें तो नीचे सिर्फ एक ही बैक लिंक बनाएं यानी कि एक बार ही अपने वेबसाइट का लिंक यहां पर डालें।
आर्टिकल लिखने के बाद यहां पर एक इमेज जरूर डालें और पब्लिश कर दें
आप इस वेबसाइट पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा और भी लैंग्वेज पर गेस्ट पोस्ट पब्लिश कर सकते हैं यहां पर्स गिफ्ट पोस्ट करने के लिए आपको साइन अप करके एक प्रोफाइल बनाना पड़ेगा यहां पर भी प्रोफाइल के बारे में पूरी जानकारी दें
प्रोफाइल बन जाने के बाद यहां पर अपने यूजर नेम पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे वैसे वर्ल्ड प्रेस अकादमी में पैनल ओपन हो जाएगा लेकिन आपके यहां पर ध्यान देना है कि आपके यहां पर सिर्फ पोस्ट ऐड करने का विकल्प होगा उसे पर क्लिक करके पोस्ट ऐड करके लिखें
इस वेबसाइट के कंडीशन है कि यहां पर आपका आर्टिकल पेंडिंग रहेगा यहां पर आपके आर्टिकल का रिव्यू किया जाएगा उसके बाद आपको आजकल को पब्लिश किया जाएगा यहां से भी आपको पावरफुल डू फॉलो बैक लिंक मिल जाता है
अगर आपका गेस्ट पोस्ट इस वेबसाइट पर एक्सेप्ट किया जाता है तो आपके यहां पर एक हाई क्वालिटी का दो फॉलो बैक लिंक मिल जाता है यहां पर आपको पहले आप यहां पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और प्रोफाइल पर जानकारी देनी पड़ेगी यहां पर आप शायद हिंदी आर्टिकल एक्सेप्ट नहीं किया जा सकते इसलिए अपने आप पर हिंदी आर्टिकल न्यूपोर्ट कर सकते हैं आप इसके लिए लैंग्वेज की प्राइवेसी पढ़ सकते हैं वहां पर आपको पूरी जानकारी मिल जाएगी
यहां पर आपको प्रोफाइल बनाने के बाद सबमिट ए न्यू आर्टिकल पर क्लिक करके सबसे ऊपर टाइटल डालना फिर क्रांतिकारी डालनी है फिर समरी फिर उसके बाद बॉडी फिर नीचे शब्द डालना है
यहां पर आर्टिकल का जो भी भाग डालेंगे उसमें अगर कोई कमी होगी तो आपको यहीं पर दिखा दिया यार इसे आप सुधार कर फिर से सबमिट कर सकते हैं यहां पर भी आपको रिव्यू के लिए वेट करना पड़ेगा रिव्यू हो जाने के बाद ही आपका आर्टिकल पब्लिश होगा
4. Hubpages.com
इस साइट पर आपको मिलियन में ट्रैफिक आ सकता है यहां पर आपका टेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट हो जाने के बाद एक पावरफुल बैंक लिंक मिलेगा जिससे आपके ब्लॉक का रैंकिंग और अथॉरिटी तेजी से बढ़ेगा यहां पर सबसे पहले हबपेज पर अपना प्रोफाइल बनाएंगे फिर स्टार्ट राइटिंग पर क्लिक करके अपना गेस्ट पोस्ट आर्टिकल डालेंगे
यह यह एक इंग्लिश गेस्ट ब्लॉगिंग वेबसाइट है आप यहां पर शायद हिंदी पोस्ट नहीं कर सकते हैं लेकिन आपको आप एक बार चेक कर लेना चाहिए
गेस्ट पोस्टिंग वेबसाइट साइट की जानकारी कैसे निकले
चलते-चलते मैं आपके यहां पर एक और जानकारी दे दूं कि गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करने वाली साइट की संख्या बहुत सारी है यहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए बैक लिंक ले सकते हैं
उदाहरण के लिए मेरा blog tech gadgets से संबंधित है तो इसके लिए गूगल में की वर्ड टाइप करेंगे tech gadgets +intitle “write for us” और इसको सर्च करेंगे तो इस नीच से संबंधित बहुत सारे रिजल्ट आपको दिख जाएंगे जो आपके आर्टिकल को एक्सेप्ट करेंगे।
गेस्ट पोस्ट सबमिट करने से पहले कुछ जरूरी बातें जान ले
आप जिस भी वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट सबमिट करें उसे वेबसाइट के प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में जानकारी ले लें उनका टर्म कडीशन देख लें उनको कितने शब्दों का आर्टिकल चाहिए साथ ही वह किस तरह के कि नीचे पर आर्टिकल मांग रहे हैं उसके बाद ही अपने आर्टिकल को सबमिट करें
यहां पर किसी भी आर्टिकल को कॉपी करके किसी दूसरे के वेबसाइट से पेस्ट ना करें या थोड़ा बहुत बदलाव करके भी पेस्ट ना करें अपने आप से लिखिए आर्टिकल और उसके बाद सबमिट करें क्योंकि यह वेबसाइट आज के टाइम में बहुत एडवांस है इनके पास अपने टूल होते हैं जिससे एक मिनट में पता लगा लेते हैं कि आप में किसी की वेबसाइट से आर्टिकल कॉपी किया है या अपने खुद लिखा है
तो दोस्तों यह कुछ वेबसाइट थी जहां पर आप अपने ब्लॉग के लिए बैक लिंक ले सकते हैं अगले सीरीज में हम कुछ और वेबसाइट के बारे में जानेंगे यहां से आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग के लिए बैक लिंक ले सकते हैं
THE NEWS READER 365
आपको यहां टेक नॉलेज ब्लॉगिंग,ट्रेंडिंग टोपिक्स, मनोरंजन, नई फिल्म के बारे मे, टेक्नालजी, tech, नए मोबाइल, पैसा कमाने के तरीके, बिजनेस idea, टिप्स एंड ट्रिक्स आदि और भी बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी ।
लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारे WHATSAPP ग्रुप से जुड़े, fACEBOOK पेज लाइक करे और हमारे TWITTER अकाउंट को फॉलो करे साथ ही आप हमारे TELEGRAM CHANNEL से भी जुड़े ।