The News Reader 365

blog ko google par kaise laye
अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है या अपने ब्लॉगिंग शुरू की है तो आप अभी भी ब्लॉगिंग के बारे ज्यादा जानकारी नहीं रखते होगे ब्लॉगिंग के बहुत ही अच्छा पेशा है आप ब्लॉगिंग की मदद से लाखों रूपये कमा सकते है आप ब्लॉगिंग को अपने हिसाब से फुल टाइम या पार्ट टाइम कर सकते है
अगर अपने अपना ब्लॉग बना लिया है या बनाने वाले है तो आपको अपने लिखे हुए आर्टिकल को गूगल पर सर्च में इंडेक्स करने की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट के माध्यम से हम जनेगे की आप अपने ब्लॉग या आर्टिकल को गूगल में सर्च कैसे करा सकते है अपने लिखे हुए आर्टिकल को गूगल में सर्च में इंडेक्स करना के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉग या वैबसाइट को Google search console पर सबमिट करना होता है Google search console गूगल का ही एक टूल या कहे की प्रॉडक्ट है जिसे गूगल ने ब्लॉग पोस्ट को सबमिट करने के लिए दिया है
Google search console के माध्यम से हमे गूगल को ये बताना पड़ता है हमने के ब्लॉग बनाया और उस पर आर्टिकल लिखा है जिसको गूगल को सर्च में दिखाना है जब भी कोई उस आर्टिकल से related टपिक्स को सर्च करता है तो गूगल को आपके आर्टिकल के द्वारा लिखे हुए आर्टिकल को उस सर्च करने वाले user को दिखाना है ये जो Google search console है पहले इसका नाम Google webmaster tool था जिसका नाम बाद में गूगल ने बदलकर Google search console कर दिया है
ब्लॉग को गूगल सर्च कोनसोल में verify करे Verify Your Blog or Website on Google Search Console
यहा पर ध्यान दे की आपको सेम ईमेल id को use करना है जिस id पर अपने अपना ब्लॉग बनाया था
आपको अपने ब्लॉग को Google search console में verify करने के लिए सबसे पहले Google search console में आये
अब यहां पर नीचे start के ऊपर क्लिक करे और क्लिक करते ही आपके सामने कुछ इस तरीके का पेज दिखेगा।
अब यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे अपने ब्लॉग को Google search console में अपनी वैबसाइट को add करने के
पहला ऑप्शन है domain दूसरा URL prefix
आपको URL prefix के द्वारा अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में ऐड करिए।
अपनी website के होम पेज के url को कॉपी करके यहा पर पेस्ट करिए और continue पर क्लिक करिए
ये ऑटोमैटिक ही ओनरशिप verify कर लेता है क्योकि आपने same ईमेल-id का use किया होता है और आपके सामने ऑप्शन आता है GO TO PROPERTY अगर ये नहीं verify करता तो आपको कुछ ऑप्शन देगा verification के लिए इसमे से आपको HTML वाला ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
अगर ऑटो वेरिफ़ाई कर भी ले तो भी आपको setting में जाना है और यहा पर आपको HTML वाला ऑप्शन भी सेलेक्ट करना है और दिये हुए कोड को कॉपी के बटन पर क्लिक करके कॉपी कर लेना है अब इस कोड को आपनी वैबसाइट पर add करना है
अब इस कोड को आपके थीम के हेडर सेक्शन में Head के नीचे पेस्ट करना है और हम यहां पर ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों के थीम के हेडर सेक्शन में कोड कैसे पेस्ट करना है उसका तरीका देखेगे
यहा पर सबसे पहले हम गूगल के ब्लॉगर में Google search console का कोड पेस्ट करने के तरीके के बारे में जानेगे
अगर आपकी वैबसाइट WordPress पर है तो आप ये ब्लॉगर पर कोड कैसे पेस्ट करे के सेक्शन को स्किप कर सकते है यहा पर आपको नीचे WordPress पर कोड पेस्ट करने का तरीका मिल जाएगा मिल ।
blogger के theme मे कोड पेस्ट कैसे करें how to pest code on blogger theme
सबसे पहले आपको आपका ब्लॉगर का थीम के सेक्शन पर जाना है और अब यहा पर HTML EDITS पर क्लिक करना होगा यहा पर आपका थीम कोड ओपेन हो जाएगा और जो कोड Google search console से कॉपी किया था उस कोड को यहा पर पेस्ट करना होगा
अब यहा पर आपको <head> को ढुढ़ना होगा जो की शुरुआत की 4 से 5 लाइन में ही मिल जाएगा इस कोड में <head> के सामने माउस करसल रखकर क्लिक करें और फिर एंटर बटन दबाएं।
अब माउस करसल <head> के नीचे आ जाएगा अब यहीं पर Google Search Console कोड को पेस्ट कर दें और फिर ऊपर दाहिने साइड में सेव के बटन पर क्लिक करके इसे सेव कर लें।
अब थीम सेव कर लेने के बाद वापस गूगल सर्च कंसोल में आए एवं जहां से कोड कॉपी किया था उसी पेज में नीचे Verify के बटन पर क्लिक करें और फिर आपका ओनरशिप वेरीफाई हो जाएगा।
wordpress मे Google search council का कोड पेस्ट करना
अगर अपने अपना ब्लॉग को word press पर बनाया है तो Google search console के कोड से वेरिफ़ाई करने के लिए सबसे पहले अपने वर्डप्रेस के एडमिन पैनल में लॉगिन कर लेंगे।
अब यहा पर Appearance पर जाकर थीम एडिटर करके आपका HTML कोड ओपेन हो जाएगा
यहां पर आपको header. Php ऑप्शन देखना है यह ऑप्शन आपको दाहिने साइड में नीचे की तरफ मिलेगा आपको इसी के ऊपर क्लिक करना है।
यहां <head> के नीचे ही कोड को पेस्ट करना है और फिर नीचे की तरफ update file के ऊपर क्लिक कर देना है तो आपका थीम सेव हो जाएगा
ये कर लेने के बाद आपका ब्लॉग गूगल के नजर में आ जाता है और सर्च इंजन में दिखने लगता है मगर कुछ दिन का समय लगता है जब कोई भी आपके ब्लॉग को सर्च करेगा तो उसे दिखाई देगा नया पोस्ट पब्लिश करें तो उसका URL गूगल सर्च काउंसिल में इंडेक्स करने के लिए जरूर सबमिट करें अगर आप नहीं करेगे तो भी ये ऑटोमैटिक सबमिट हो जाता है मगर इसमे टाइम लगता है इसलिए आपको पोस्ट पब्लिश करने के बाद URL गूगल सर्च काउंसिल में इंडेक्स करने के लिए जरूर सबमिट करें
Google search council के मदद से आप अपने site के ट्रैफिक को देख सकते हैं आपके साइट पर कौन से कीवर्ड कहां पर रैंक कर रहा है एवं कीवर्ड का पोजीशन क्या है क्लिक कितने आते हैं इसके अलावा भी और भी बहुत जानकारी आपको इस टूल के द्वारा मिलता है।
आपको Google search console में अभी भी अपनी साइट का sitemap बनाना होता है अगर आपको नहीं पता तो आप यहा पर क्लिक करके जान सकते है Google search console में अपनी साइट का sitemap कैसे सबमिट करे
ये भी पढे:
THE NEWS READER 365
आपको यहां टेक नॉलेज ब्लॉगिंग,ट्रेंडिंग टोपिक्स, मनोरंजन, नई फिल्म के बारे मे, टेक्नालजी, tech, नए मोबाइल, पैसा कमाने के तरीके, बिजनेस idea, टिप्स एंड ट्रिक्स आदि और भी बहुत सारे चीजों के बारे में जानकारी मिलेगी ।
लेटेस्ट जानकारी से अपडेट रहने के लिए हमारे WHATSAPP ग्रुप से जुड़े, fACEBOOK पेज लाइक करे और हमारे TWITTER अकाउंट को फॉलो करे साथ ही आप हमारे TELEGRAM CHANNEL से भी जुड़े ।
अगर आप हमसे अपनी कोई बात शेयर करना चाहते है या अपनी राय देना चाहते है तो कॉमेंट में लिखें